गोरखपुर : कर्मचारियों शिक्षकों एवं अर्ध सैनिक बलों पुलिस के जवानों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है सरकार–रूपेश

कर्मचारियों शिक्षकों एवं अर्ध सैनिक बलों पुलिस के जवानों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही है सरकार–रूपेश
यथाशीघ्र कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी करें केंद्र एवं राज्य सरकार अन्यथा कर्मचारी अपनएगा का आंदोलन की राह– मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 21 जुलाई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ और संचालन इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार कर्मचारी पेंशनरों शिक्षकों अर्ध सैनिक बलों एवं पुलिस के जवानों को वर्षों से मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं लेकिन कर्मचारियों की एक भी मांग आज तक पूरी नहीं हुई अब सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के लिए कुछ ठोस कदम उठावे अन्यथा सभी कर्मचारियों की आह से इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। रूपेश मदन मुरारी गोविंद एवं सुनील सिंह ने कहा कि कर्मचारी संगठन यह प्रयास कर रहे हैं कि सभी संगठन एकजुट हो और सरकार के नीतियों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करे क्योंकि यह सरकार कर्मचारियों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है कर्मचारी नेताओं कहा कि सभी संगठन पूरे मनोयोग से मुद्दों के आधार पर एकजुट होकर आंदोलन करें वरना सभी संगठनों का वजूद समाप्त हो जाएगा।आज कर्मचारी समाज बहुत ही दुखित एवं आक्रोशित है तथा वह केंद्र सरकार से मांग करता है कि वह डेढ़ वर्ष के कोरोना कल में फ्रिज डीए का एरियर, 50% महंगाई भत्ते को मूल वेतन में मर्जर करें, केंद्र तथा राज्य में सभी रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करें, पेंशनरों को रेलवे किराया में रियायत को बहाल करें, निजीकरण बंद हो, यूपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन दिया जाए अन्यथा माननीय सांसदों विधायकों की भी पेंशन बंद की जाए और उन्हें भी यूपीएस के दायरे में लाया जाए।उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल जो अपने जान की बाजी लगा करके देश की रक्षा कर रहे हैं उन्हें पुरानी पेंशन मिलना नितांत आवश्यक है पुलिस के जवान जो सुरक्षा में लगे हैं उनकी भी पेंशन बंद कर दी गई है तथा माननीय लोग एक से अधिक पेंशन ले रहे हैं जो कि निश्चित है दुर्भाग्यपूर्ण है ।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के सभी मांगों को अति शीघ्र पूरा करें जैसे राज्य सरकार हमारे वेतन विसंगतियों को दूर करें, निलंबित भत्ते को बहाल करें, तथा दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज को सरल करके ओपीडी सहित सारी सुविधा उसमें प्रदान करें, विभागों में अभियान चला करके पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए, यह सारी मांगे माननीय मुख्यमंत्री जी शीघ्र पुरा करें अन्यथा कर्मचारी समाज आंदोलन की राह अपनाएगा।
इस अवसर पर अशोक पांडेय रूपेश कुमार श्रीवास्तव इंजीनियर श्रीनाथ इंजीनियर राम समुझ मदन मुरारी शुक्ल श्याम नारायण शुक्ल राजेश मिश्र इजहार अली अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव कृष्ण मोहन गुप्ता इंजीनियर शाहिद अख्तर राजू अमित लाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।