देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 04 व्यक्तियों के कुल ₹ 3,12,544 को साइबर सेल की टीम द्वारा वापस दिलाया गया

ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 04 व्यक्तियों के कुल ₹ 3,12,544 को साइबर सेल की टीम द्वारा वापस दिलाया गया

गोरखपुर जिला संवाददाता
इंडिया नाउ 24 तपन बोस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी अपराध के पर्यवेक्षण में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था, जिसके क्रम में-

1. क्रेडिट कार्ड पर पॉलिसी होना बताकर उसको कैन्सिल कराने के लिए ओटीपी लेकर क्रेडिट कार्ड से कुल रू0 1,20,544 की धन निकासी के किय़े जाने के संबंध में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि आवेदक को वापस कराया गया ।

2. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से कुल रू0 1,29,000 की धन निकासी किय़े जाने के संबंध में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तकनीकी रूप से कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि आवेदक को वापस कराया गया ।

3. खाते से कुल रू0 43,000 की धन निकासी के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि आवेदक को वापस कराया गया ।

4. रिश्तेदार बताकर धोखे से कुल रू0 20,000 जमा करा लेने के सम्बन्ध में आवेदक द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर साइबर सेल अपराध शाखा गोरखपुर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण धनराशि आवेदक को वापस कराया गया ।
बैंक खातों में पैसा वापस आने पर आवेदकगण उपरोक्त द्वारा साइबर सेल, अपराध शाखा गोरखपुर कार्यालय उपस्थित आकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर सेल गोरखपुर पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद पत्र दिया ।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

पुलिस टीम का विवरण-
1. निरीक्षक संदीप सिंह, प्रभारी साइबर क्राइम सेल
2. मुख्य आरक्षी शशिशंकर राय साइबर क्राइम सेल।
3. मुख्य आरक्षी शशिकांत जायसवाल साइबर क्राइम सेल।
4. मुख्य आरक्षी प्रद्युम्न जायसवाल साइबर क्राइम सेल
5. आरक्षी पंकज कुमार गुप्ता साइबर क्राइम सेल।
6. म0आ0 दिव्या अग्निहोत्री साइबर क्राइम सेल।

साइबर अपराध से बचाव एवं सावधानिया-
 “टेलीग्राम/ वाट्सएप/ इन्स्ट्राग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाये ”, जैसे लुभावने अफवाहों से बचे। कभी भी टास्क पूरा करने के नाम पर पैसे जमा न करें।

 क्रिप्टो करेंसी/ बिट्क्वाईन में पैसे इनवेस्ट करने पर तीन गुना व उससे अधिक लाभ कमाने जैसे लुभावने जाल में न फसें ।

 फोन पर पुलिस अधिकारी बनकर पुत्र/ पुत्री को किसी मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर, रूपये जमा कराने वाले जालसाजों से बचे और रूपये जमा न करें।

 पार्ट टाइम जाब के नाम पर OTP व बैंक खाते किसी से भी शेयर न करें

 बैंक खाता खोलकर किसी अनजान को मोबाइल नम्बर व खाता संचालित करने के लिए कभी भी न दें।

 लोन एप को डाउनलोड करने में सावधानी बरतें | हमेशा आरबीआई की बेबसाइट से उनकी सत्यता की जाँच कर ही लोन की सुविधा ले।

 फर्जी बैंक खाते में क्रेडिट का मैसेज भेजकर रूपये जमा करा लेने वाले जालसाजों से सावधान रहें। बिना सत्यापन के किसी को भी रूपये न भेजें।

 क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, रिवार्ड प्वाइन्ट लेने आदि के नाम कर क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP किसी से भी न करें

 किसी भी अनजान से व्हाट्सएप वीडियो कॉल करने में सावधानी बरतें |

साइबर फ्राड का शिकार होने पर तत्काल इसकी शिकायत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930, वेबसाइट- www.cybercrime.gov.in तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में करें।

सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button