लखनऊ बिजली शिविर मे उमड़ने लगे पीड़ित

लखनऊ बिजली शिविर मे उमड़ने लगे पीड़ित
पावर कारपोरेशन के द्वारा बृहस्पतिवार से लखनऊ समेत प्रदेश भर में शुरू किए गए बिजली शिविर में सुबह से ही पीड़ितों के उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। कोई पीड़ित अधिकारी को बता रहा कि उसका मीटर बदल गया, मगर अब तक बिल पर दर्ज नहीं हो सका। जिसके कारण पिछले कई महीने से वह बिल का भुगतान नहीं कर सका। कोई आवेदक शिकायत दर्ज कर रहा की नए कनेक्शन के लिए उसने आवेदन किया, मगर जूनियर इंजीनियर ने उसमें कई पेच फंसा दिए जिससे उसके घर उजाला नहीं हो सका। ऐसी समस्याओं को शिविर में सबसे पहले जिम्मेदारों ने पावर कारपोरेशन के नंबर 1912 पर दर्ज किया। फिर उनकी सिलसिले बाल सुनवाई शुरू हुई। यह बिजली शिविर लखनऊ में हुसैनगंज कॉल सेंटर सहित सभी अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से आयोजित किए गए।