गोरखपुर : उरूवा पुलिस सहायता केंद्र हुआ ढेर,जिम्मेदार अधिकारी लापता

उरूवा पुलिस सहायता केंद्र हुआ ढेर,जिम्मेदार अधिकारी लापता
एक सप्ताह से चौराहे पर पड़ा मलबा, कोई सुध लेने वाला नहीं।
गोरखपुर (उरूवा):क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थापित उरूवा पुलिस सहायता केंद्र आज खुद बदहाली का शिकार हो चुका है। उरूवा चौराहे पर स्थित यह सहायता केंद्र पूरी तरह ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील हो गया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर लापरवाही के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पुलिस सहायता केंद्र पूर्व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के कार्यकाल में बीआर कोल्ड स्टोरेज उरूवा के संचालक अभितोष गिरी उर्फ सोनू गिरी द्वारा लकड़ी से बनवाया गया था। करीब एक सप्ताह पूर्व किसी अज्ञात तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने इसे टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। तब से यह सहायता केंद्र चौराहे पर मलबे के रूप में पड़ा हुआ है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का इस मार्ग से आना-जाना बना रहता है, इसके बावजूद किसी ने भी अब तक न तो मलबा हटवाने की जहमत उठाई और न ही नए सहायता केंद्र के निर्माण की पहल की।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यह पुलिस सहायता केंद्र बारिश और ठंड के मौसम में पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए विश्राम का एकमात्र सहारा था। इसके अलावा रात के समय राहगीर भी यहां कुछ समय के लिए ठहर जाते थे। सहायता केंद्र के ध्वस्त होने के बाद चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास अब कोई स्थायी ठिकाना नहीं बचा है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मलबा हटवाकर नए और मजबूत पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण कराया जाए, ताकि कानून-व्यवस्था की व्यवस्था प्रभावित न हो।



