गोरखपुर : आरोपी फर्जी ठेकेदार की गिरफ्तारी हेतु परिषद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

आरोपी फर्जी ठेकेदार की गिरफ्तारी हेतु परिषद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
गिरोह बनाकर घूम रहा है आरोपी, इंजीनियरों में भय व्याप्त:– रूपेश
गोरखपुर
विगत 10 सितंबर को लोक निर्माण विभाग के अभियंता को फर्जी ठेकेदार द्वारा मारने पीटने के मामले में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता किया और शीघ्र गिरफ्तारी का निवेदन किया। अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली में है वहीं से उन्होंने परिषद की टीम को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी लल्लन दुबे के गिरफ्तारी की मांग करिए। अध्यक्ष के निर्देश पर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी से मुलाकात कर आरोपी फर्जी ठेकेदार के गिरफ्तारी की मांग किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिला। पुलिस अधीक्षक से वार्ता में महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि आरोपी लल्लन दुबे गैंग बनाकर पीडब्ल्यूडी के आसपास घूम रहा है जिससे इंजीनियरों में भय व्याप्त है और वह कार्य बहिष्कार पर हैं इसलिए परिषद यह अनुरोध करता है कि ऐसे गोलबंद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो जिससे भय मुक्त माहौल में इंजीनियर और कर्मचारी कार्य कर सकें।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक अशोक कुमार पांडे इ० सौरभ श्रीवास्तव राजेश कुमार मिश्रा बंटी श्रीवास्तव अनूप कुमार फुलई पासवान ओंकार नाथ राय इजहार अली राजू कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।