गोरखपुर : आजादी की लड़ाई के तरह पेंशन के लिए कर्मचारियों को फूकना होगा क्रांति का बिगुल:– रूपेश

आजादी की लड़ाई के तरह पेंशन के लिए कर्मचारियों को फूकना होगा क्रांति का बिगुल:– रूपेश
समान नागरिक संहिता की तर्ज पर बने समान पेंशन व्यवस्था कानून :–मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर 26अक्टूबर kal राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक विकास भवन में की गई जिसकी अध्यक्षता विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव और संचालन मंत्री सुनील सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुराने पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी समाज वर्षों से लड़ाई लड़ रहा है यह सही है कि अभी तक अलग-अलग संगठनों ने अपने तरीके से पेंशन की लड़ाई लड़ा है लेकिन इससे सफलता नहीं मिली इसलिए अब पेंशन की लड़ाई में बदलाव करना पड़ेगा और सभी कर्मचारी संगठन आपसी भेदभाव बुलाकर आजादी की लड़ाई की तर्ज पर एक होकर पेंशन के लिए क्रांति का बिगुल फुकेंगे तो सरकारों को भी झुकना पड़ेगा उन्होंने कहा कि पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है इसके बगैर बुढ़ापे में बेटा बहू नाती पोता कोई भी पूछने वाला नहीं है। एक तरफ माननीय को चार-चार पेंशन मिल रहे हैं लेकिन उन्हें के दफ्तर में काम करने वाले बाबू और चपरासी पेंशन से महरूम है यह बहुत ही विडंबना है की हाई कोर्ट के जज साहब पुरानी पेंशन लेंगे और उनका अर्द्ली पेशन नहीं पाएगा।
श्री रुपेश ने कहा कि संविधान में सरकार के तीन अंग हैं व्यवस्थापिका कार्यपालिका और न्यायपालिका, व्यवस्थापिका अपने लिए पुरानी पेंशन की व्यवस्था की है लेकिन कार्यपालिका को इससे वंचित किया है यह संविधान का उल्लंघन है और हम सब इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता की वकालत करने वाली भाजपा की सरकार देश में समान पेंशन व्यवस्था क्यों नहीं लागू करती है अगर यह सरकार वास्तव में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को मानती है तो वह वन नेशन वन पेंशन की व्यवस्था करके कर्मचारियों शिक्षकों पुलिस के जवानों अर्धसैनिक बलों के लाखों लाख कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन देकर उनके बुढ़ापे के आर्थिक असुरक्षा को समाप्त करें।
कार्यक्रम में अन्त में अध्यक्षता कर रहे गोविंद जी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की अपील करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किए ।
बैठक में अशोक कुमार पांडे रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी मदन मुरारी शुक्ला श्याम नारायण शुक्ला बंटी श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव अनूप कुमार इजहार अली सुनील सिंह वरुण वर्मा बैरागी राजेश मिश्रा इ० हरि नारायण कुशवाहा, शैलेन्द्र सिंह हर्ष त्रिपाठी तेज प्रताप शाही ओंकार नाथ राय आलोक सिंह जामवंत पटेल फुलई पासवान रामधनी पासवान आदि उपस्थित रहे।



