Breaking Newsभारत

गोरखपुर : आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाने के लिए परिषद ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

आउटसोर्सिंग सेवा निगम बनाने के लिए परिषद ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

सेवा प्रदाता कंपनियों की दलाली होगी खत्म, कर्मचारियों में जश्न– रूपेश

गोरखपुर 8 जुलाई राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एक बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राम समुझ और संचालन इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वप्रथम हम अपने क्षेत्रीय विधायक और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के सुधि लिया। सेवा प्रदाता कंपनियां सेवा के नाम पर कर्मचारीयो का शोषण कर रही थी उनका शोषण बंद होगा और कर्मचारी के मेहनत की पूरी कमाई उनके सीधे खाते में आएंगी। श्री रुपेश ने माननीय मुख्यमंत्री जी से हाथ जोड़कर यह अपील है किया कि कोरोना काल में निलंबित सभी भक्तों को पुनः बहाल करें तथा सहमति बनी सभी मांगों को पूरा कर दें जिससे कर्मचारी समाज में आपकी जय जयकार हो उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए सर्वप्रथम आपने ही न्यूपेंशन स्कीम का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने का निवेदन किया था अब आप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं ऐसे में कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन बहाल कर उत्तर प्रदेश में एक नई मिसाल कायम करें। बैठक को इंजीनियर राम समुझ पंडित श्याम नारायण मदन मुरारी शुक्ल आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ल इंजीनियर राम समुझ इंजीनियर राजकुमार इंजीनियर श्रीनाथ गुप्ता इंजीनियर मैथिलीशरण पंडित श्याम नारायण शुक्ल राजेश मिश्रा अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव इजहार अली लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष शेषनाथ चौधरी अजय कुमार सिंह अभिषेक पांडे अमित कुमार पांडे सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button