गोरखपुर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
गोरखपुर

ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 20 से 22 नवंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के 49 को लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक पहचान स्क्रीनिंग देखभाल शिक्षण प्रशिक्षण माता-पिता की काउंसलिंग तथा दिव्यांग बच्चों के लिए सुगम में वातावरण तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई लक्ष्य यह था कि 3 से 6 वर्ष आयु के वर्ग के दिव्यांग बच्चों को शुरुआती अवस्था से ही समाज की मुख्य धारा में जोड़कर समावेशन के उद्देश्य को सुदृढ़ किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडे ने की उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है मास्टर ट्रेनर के रूप में स्पेशल एजुकेटर मुकेश कुमार एवं नित्यानंद ओझा ने विभिन्न प्रकार की दिव्यंका और उनसे संबंधित सरकारी सुविधाओं जैसे स्कॉर्ट एवं स्टाइपेंड की भी जानकारी दी साथ ही अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों के रखरखाव एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा पाण्डेय, सावित्री सिंह, सरिता पाठक, पार्वती देवी समेत सभी प्रतिभागियों को भावनात्मक रूप से दिव्यांग बच्चों से जोड़ने तथा उन्हें सामान्य बच्चों के साथ समावेशित कर शिक्षण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। राजेश कुमार सिंह,मनोज कुमार यादव,ईश्वरदयाल श्रीवास्तव,चंद्रकेश सिंह,आदि लोग उपस्थित थे।



