गोरखपुर : अवैध ऑटो स्टैंड और अवैध कुलियों द्वारा अतिक्रमण के आगे रोडवेज स्थित दुकानदारों का बुरा हाल

ब्रेकिंग गोरखपुर
– अवैध ऑटो स्टैंड और अवैध कुलियों द्वारा अतिक्रमण के आगे रोडवेज स्थित दुकानदारों का बुरा हाल
– दुकानदारों ने कहा- दुकानों के सामने अतिक्रमण से उनके व्यवसाय पर पड़ रहा असर
– नगर निगम के चलाए गए अतिक्रमण हंटर में सिर्फ दुकानदारों का किया जाता है चालान, आखिर रोड के किनारे अतिक्रमण करने वालों का नगर निगम कब करेगा चालान?
– अगर संबंधित क्षेत्र में नगर निगम के सुपरवाइजर मामले को संज्ञान लेकर चालान काटने की प्रक्रिया शुरू करते तो नही होता कोई अतिक्रमण
– स्थानीय प्रशासन कार्रवाई के बजाय मामले में ले रहा रुचि, नहीं कर रहा कोई ठोस कार्रवाई
– मुख्यमंत्री के मन्दिर आवागमन के मुख्य मार्ग के किनारे कुलियों द्वारा सरकारी बसों को रुकवाकर धड़ल्ले से उतारा जाता है अवैध सामान
– कुलियों द्वारा बसों से उतारे गए सामानों को पैदल पथ पर रखकर किया जाता है अतिक्रमण,आने जाने वाले यात्रियों को होती है परेशानी, कई बार उन सामानों से टकराकर यात्री हो जाते हैं घायल
– रोडवेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय साधी चुप्पी, सम्बन्धित लोकसेवकों के कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
हाल ए ताजा मामला रेलवे बस स्टैंड गोरखपुर का