गोरखपुर अमित शाह के हाथों होगा गीता प्रेस के कल्याण शताब्दी अंक का विमोचन, हरिद्वार में होगा कार्यक्रम

गोरखपुर अमित शाह के हाथों होगा गीता प्रेस के कल्याण शताब्दी अंक का विमोचन, हरिद्वार में होगा कार्यक्रम
ऋषिकेश में 2026 में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित कल्याण के शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए गीताप्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में विगत आठ सितंबर को मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार, गृह मंत्री ने शामिल होने की सहमति दी।
गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसका 100वां विशेषांक जनवरी में प्रकाशित होगा। यह अभी तक प्रकाशित किए गए सभी कल्याण पत्रिकाओं का संग्रह होगा, जिसका विमोचन केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। वह शताब्दी वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड के ऋषिकेश में 2026 में 20 से 22 जनवरी को होगा।
ऋषिकेश में 2026 में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित कल्याण के शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए गीताप्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में विगत आठ सितंबर को मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार, गृह मंत्री ने शामिल होने की सहमति दी। तीन दिन के कार्यक्रम में वह किसी एक दिन आ सकते हैं। इसकी सूचना मंत्रालय से बाद में आएगी। उनके हाथों शताब्दी वर्ष अंक का विमोचन कराया जाएगा।
गीताप्रेस के प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी ने बताया कि गृह मंत्री से गीताप्रेस के विस्तार पर चर्चा भी हुई। चर्चा के दौरान उन्होंने गीताप्रेस को अहमदाबाद व गांधी नगर के बीच में जमीन उपलब्ध कराने बात कही। उन्होंने उपनिषदों के फार्मेट बदलने, हिंदी भावार्थ को और सरल करने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर उन्हें कल्याण विशेषांक ”पर्यावरण अंक”, गुजराती भाषा में चित्रमय गीता, वराह पुराण व वामन पुराण पुस्तकें भेंट की गईं। प्रतिनिधि मंडल में ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल, नीलरतन चांदगोठिया, नारायण प्रसाद अजितसरिया, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य अजय प्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक डा. लालमणि तिवारी व शिवाजी शामिल रहे।