गोरखपुर : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मातृ प्रकोष्ठ द्वारा झूमता सावन का आयोजन

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मातृ प्रकोष्ठ द्वारा झूमता सावन का आयोजन
गोरखपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मातृ प्रकोष्ठ द्वारा झूमता सावन और हरियाली तीज महोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजन चंद्रकांति रमावती डिग्री कॉलेज गोरखपुर में संपन्न हुआl द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का lभारतीयता से ओतप्रोत हरे परिधान और सोलह श्रृंगार से सुसज्जित महिलाओं ने भागीदारी ली, जिसमें नृत्य-संगीत,कजरी सामूहिक नृत्य,प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किए गएl उमंग व उत्साह से सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का श्री गणेश किया गयाl मुख्य अतिथि डॉ.विजयलक्ष्मी(डायरेक्टर) एवं पूर्व बिहार डॉक्टर सत्या पाण्डेय उपस्थित थी l डा.सत्या पाण्डेय ने बताया कि,हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की खुशी में मनाई जाती हैं। माता पार्वती ने कठोर तप करके शिवजी को पति रूप में प्राप्त किया था। यह दिन उनके पुनर्मिलन का प्रतीक है और वैवाहिक प्रेम और समर्पण का संदेश देता है। यह त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत खास होता हैl ने बताया कि,हरियाली तीज सौभाग्य, प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। डॉ.विजय लक्ष्मी ने बताया कि,तीज के पर्व पर जो स्त्री सोलह श्रृंगार कर गृहलक्ष्मी का रूप धारण करती है, उस परिवार में सुख समृद्धि आती है। राष्ट्रीय सचिव आशा मिश्रा”गुरु “ने बताया कि, हरियाली” शब्द वर्षा ऋतु की ताजगी और प्रकृति की हरियाली को दर्शाता है,सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। यह त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता हैl कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशीला चतुर्वेदी,दयारानी मिश्रा,आभा पाण्डेय, चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी,शांति शर्मा, जय श्री द्विवेदी विजयलक्ष्मी मिश्रा, पंडित प्रतिमा पाण्डेय, सरोज मिश्रा, रंजन मिश्रा रीता मिश्रा अंजू चौबे सुमन त्रिपाठी,गीता तिवारी,अनीता शुक्ला, प्रमिला दुबे, सविता मिश्रा, सुमन तिवारी, रीता पाण्डेय,अन्नपूर्णा ओझा, शिवम पाण्डेय,गायत्री मिश्रा, सारिका शर्मा,प्रीति मिश्रा आदि ब्राह्मण प्रकोष्ठ की महिलाएं उपस्थित थी। प्रीति मिश्रा द्वारा नमो नमो शंकरा नृत्य प्रस्तुत किया गयाl आराध्या मिश्रा ने सावन पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत कियाl सोनिया मिश्रा द्वारा बदरा छाए की झूले पड़ गए की मनमोहक प्रस्तुति की गई l अन्वी मिश्रा, श्रेया मिश्रा और अयांशी चतुर्वेदी छोटी बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम में सभी बहनों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया l लोक गायिका प्रमिला द्वारा कजरी पर बेहद सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया l अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर और कोच रीता मिश्रा को पुरस्कृत किया गया l संगठन की वरिष्ठ सदस्य शांति शर्मा और जय श्री द्वारा कजरी गीत का मधुर प्रस्तुति किया गया l कार्यक्रम का सफल संचालन नीता दुबे के द्वारा प्रस्तुत किया गया lकार्यक्रम को सफल बनाने में आशा दीदी का अथक प्रयास रहा l संगठन में नए सदस्य इला त्रिपाठी, निशा ओझा, अंजू चौबे को पौधा देकर संगठन में स्वागत किया गया l कार्यक्रम का समापन नीता, सारिका, सुमन बहनों के खूबसूरत ग्रुप डांस बिंदिया चमकेगी, मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है,प्रस्तुत करके कार्यक्रम का सफल समापन किया गया l अंत में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रतिमा पाण्डेय ने सभी उपस्थित बहनों को शुभकामना एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l