गुरुग्रामl : पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए पोर्टल फिर खुला : डॉ पुष्पा अंतिल अंतिम तिथि को बढ़ा कर 12सितंबर किया

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए पोर्टल फिर खुला : डॉ पुष्पा अंतिल अंतिम तिथि को बढ़ा कर 12सितंबर किया
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ पुष्पा अंतिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले उन विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जो किसी कारण से दाखिला लेने में चूक गए थे ।अभिभावकों और विद्यार्थियों के अनुरोध पर सरकार ने दाखिले की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 12सितंबर कर दिया है ।कॉलेज मीडिया अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तांता लगा रहता है । यहां पहले आओ पहले पाओ पैटर्न अपनाते हुए मेरिट के आधार पर दाखिले होते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल के प्रयासों से आज हमारे पास एम.सी.ए. और एम.एस.सी.कैमिस्ट्री जैसे महत्त्वपूर्ण विषय भी उपलब्ध हो गए हैं जिनमे प्रवेश पाकर विद्यार्थी अपने सपने पूरे कर सकते हैं ।
डॉ पुष्पा अंतिल ने कहा कि यू जी और पी जी में द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के दाखिले की तारीख भी 12 सितंबर तक बढ़ा दी गई है ।