गुरुग्राम स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट में बच्चों ने लिया भाग

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र
गुरुग्राम स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट में बच्चों ने लिया भाग

21 सितंबर को गुरुग्राम स्पोर्ट्स एंड मार्शल आर्ट अकादमी के फाउंडर कराटे कोच अंकज रावत ने अपनी अकादमी में कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया,इसमें येलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कलर बेल्ट के मुख्य परीक्षक सिहान राजेंद्र तंवर एवं दिल्ली से कराटे कोच सत्येंद्र यादव रहे। कोच अंकज रावत ने बताया कि इस प्रकार के बेल्ट टेस्ट अपने समय पर आयोजित करवाए जाते है। इसमें बच्चों की कराटे से जुड़ी सारी गतिविधियां बारिकी से जांच की जाती है उसके पश्चात ही उन्हें अगले रैंक के लिए प्रोन्नति किया जाता है। कलर बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चे जिसमें येलो बेल्ट में अयांश, अनवी । ग्रीन बेल्ट में काव्या,सनाया, लावण्या,वीर, अतुल्या, रेयांश, अक्षत,निवान,मोहवीर,नमीष, रुद्रांश थे। ब्लू बेल्ट में आरव। पर्पल बेल्ट में मान्या प्रिशा,आकाश । ब्राउन थ्री में राजन और ब्राउन टू में शानवी ने भाग लिया। इसमें सबसे सीनियर बेल्ट की धारक शानवी रही।



