गुरुग्राम : सीआईएसएफ डीजी से की मुलाकात अब रिटायर्ड कर्मियों को मिलेगी मदिरा सुविधा

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
सीआईएसएफ डीजी से की मुलाकात अब रिटायर्ड कर्मियों को मिलेगी मदिरा सुविधा
सीआईएसएफ रिटायर्ड जवानों को मदिरा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट कचहरी से लेकर जंतर-मंतर तक शांतिपूर्ण संघर्ष का मिला जुला परिणाम साकार हुआ।
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अब जल्द ही देश के सबसे बड़े औद्योगिक बल सीआईएसएफ के रिटायर्ड कर्मियों को सीएलएमएस एप के माध्यम से मदिरा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
ज्ञातव्य रहे कि माननीय उच्च न्यायालय केरला द्वारा 21 अक्टूबर 2025 को सुनाए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में मदिरा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आदेश सुनाया साथ ही नोडल एजेंसी आईटीबीपी व सीआरपीएफ महानिदेशालय को पूर्व सीआईएसएफ कर्मियों का डेटा उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि सीआईएसएफ जवान अपने नजदीकी किसी भी सुरक्षा बलों की कैंटीन से मदिरा ले सकें।सीआईएसएफ महानिदेशालय की तरफ़ से श्री विजय प्रकाश आईपीएस, एडिशनल डीजी हेडक्वार्टर, आईजी एडम श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल, डीआईजी श्रीमती रेखा नांबियार के साथ बातचीत में पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह, पूर्व आईजी बीएसएफ श्री विकास चंद्र, महासचिव रणबीर सिंह, कोषाध्यक्ष वीएस कदम व सीआईएसएफ के रिजक राम ने भाग लिया।
एडीजी एचआर सिंह ने सीआईएसएफ जवानों को 30 दिनों के वार्षिक अवकाश के बजाय 60 दिनों की सालाना छुट्टी देने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जवानों के बीच एक सर्वेक्षण कराया जाए कि जवान 30 दिन वार्षिक चाहते हैं या 60 दिनों का । इस पर एडीजी हेडक्वार्टर ने बताया कि इस पर सर्वे कराया जा चुका है जिसमें जवान 30 दिनों की छुट्टी के साथ 30 दिन लीव ऐनकैशमेंट चाहते हैं।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा माननीय गृह मंत्री जी का जवानों को 100 दिनों की छुट्टी के वायदे की याद दिलाई जब सीआईएसएफ जवानों को मात्र 30 दिनों का अवकाश ही मिलता है। जवानों के बीच जो सर्वे करवाया गया उसकी कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की गई।
एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कल्याण पुनर्वास हेतु अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष स्थापित करने की मांग की ताकि रिटायर्ड जवानों, शहीदों के आश्रितों, गैर पैंशन भोगियों की उपरोक्त कोष से आर्थिक मदद की जा सके। याद रहे कि माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों, शहीद हुए जवानों के बच्चों की आर्थिक सहायता हेतु सेना झंडा दिवस कोष से हाल ही में 257 करोड़ रुपए की मदद दी गई। अब सवाल उठता है कि माननीय गृह मंत्री जी सुरक्षा बलों के सैरिमोनियल कार्यक्रमों में झंडे की सलामी लेते हैं तो पैरामिलिट्री परिवारों के आर्थिक मदद वास्ते सीएपीएफ फ्लेग डे फंड की स्थापना की जाए।
एसोसिएशन द्वारा सीआईएसएफ रिटायर्ड कर्मियों को सीएलएमएस एप के माध्यम से मदिरा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माननीय डीजी सर को साधुवाद दिया तथा उम्मीद hi कि सेवारत जवानों को भी छुट्टी जाते वक्त मदिरा सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
रणबीर सिंह
महासचिव



