Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : सामाजिक संस्था ‘मियाँवाली डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर एसोसिएशन, गुरुग्राम’ की आम सभा का आयोजन 7 दिसंबर को जस्टिस गोपाल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल परिसर में किया गया

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

सामाजिक संस्था ‘मियाँवाली डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर एसोसिएशन, गुरुग्राम’ की आम सभा का आयोजन 7 दिसंबर को जस्टिस गोपाल सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल परिसर में किया गया। इस आम सभा में समाजसेवी श्री गिरिराज ढींगरा को लगातार पाँचवीं बार सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रधान चुना गया।

सभा में बिरादरी से जुड़े बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। महासचिव श्री युधिष्ठिर अलमादी ने पिछले दो वर्षों के दौरान संस्था द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। वित्त सचिव श्री रवि अरोड़ा ने वित्तीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया।

वरिष्ठ उपप्रधान श्री सुभाष अदलखा ने संस्था के कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ गठित करने का सुझाव दिया। वहीं, बिरादरी द्वारा संचालित निःशुल्क वैवाहिक सेवाओं के अध्यक्ष श्री राम पिपलानी ने वैवाहिक सेवा केंद्र की सभी गतिविधियों की जानकारी सभा के समक्ष रखी।

संस्था के द्विवार्षिक चुनाव चुनाव प्रभारी अधिवक्ता मदनलाल मलिक तथा सहयोगी अधिवक्ता बलदेव सतीजा की देखरेख में संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से संस्था के अनुभवी, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं उद्यमी श्री गिरिराज ढींगरा को पुनः प्रधान घोषित किया गया। वे लगातार पाँचवीं बार इस पद पर निर्विरोध चुने गए हैं।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री गिरिराज ढींगरा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें पुनः यह दायित्व सौंपा गया है, वे समाज कल्याण के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा बिरादरी को आगे ले जाने में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बिरादरी के भवन निर्माण के लिए भूखंड खरीदने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

आम सभा में श्रीमती सुमित्रा लखानी, श्री पी.एल. अदलखा, श्री एच.एस. चावला, सुरेश चौधरी, पवन सपरा, गोविंद चांदना, हरपाल सिंह, शशि दुआ, सुभाष चंद्र अदलखा, ओमप्रकाश कालरा, किशन ढींगरा, रमेश कालरा, विकास मलिक, सुरेश अदलखा, योगेंद्र मेहंदीरता, सुरेश कालरा, राधेश्याम बत्रा, प्रेम अरोड़ा, सुभाष वाधवा, मदन मलिक, के.सी. गंभीर, सुदर्शन झांब, अशोक गेरा, बलदेव किशन सहित लगभग 125 गणमान्य सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

सचिव
युधिष्ठिर अल्मादी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button