Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : साउथ सिटी रोटरी क्लब ने मनाई जी ओ वी एंड इंस्टालेशन सेरामनी

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र

गुरुग्राम-संजय मल्होत्रा बने रोटरी क्लब साउथ सिटी के प्रधान

साउथ सिटी रोटरी क्लब ने मनाई जी ओ वी एंड इंस्टालेशन सेरामनी

सामाजिक कार्यो में सदा ही अग्रणी रहती है रोटरी क्लब
थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए वरदान साबित हो रहा है रोटरी ब्लड बैंक

जल्द ही कैंसर रोगियों के लिए रोटरी क्लब बढ़ाएगा कदम

रोटरी क्लब साउथ सिटी ने जीओवी एंड इंस्टालेशन सेरामनी धूमधाम से मनाई। इस कार्यक्रम में रोटेरियन डॉक्टर रवि गुगनानी ने मुख्य रूप से शिर्कक्त की। सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहने वाली रोटरी क्लब साउथ सिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय मल्होत्रा ने कहा कि समाज की भलाई के लिए रोटरी क्लब हमेशा अपना दायित्व निभाती रहेगी । वही कार्यक्रम में पहुचे डॉक्टर रवि गुगनानी ने कहा कि रोटरी क्लब ब्लड डोनेशन से लेकर पर्यावरण को साफ सुधरा रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। रोटरी क्लब द्वारा ब्लड बैंक के माध्यम से किया जा रहा सेवा कार्य निश्चित रूप से उत्कृष्ट सेवा का श्रेष्ट उदाहरण है। गुरुग्राम भले ही एक हेल्थ हब बन चुका है।

ऐसे में रोटरी क्लब की जिम्मेवारी बनती है कि वह गुरुग्राम् में रहने वाले सभी लोगो को बेहतर इलाज मिले इसके लिए समय समय पर लोगो की सेवा में ततपर रहे। इसके अलावा रोटरी क्लब साउथ सिटी स्लम बस्तितो में रहने वाले बच्चो के लिए पढ़ाई की व्यवस्था भी करता है। वही जल्द ही कैंसर पीड़ितों के लिए रोटरी क्लब कदम बढ़ाने के लिए ततपर है। जल्द ही रोटरी ब्लड बैंक की तरह कैंसर सेंटर शुरू कर मानव सेवा के धर्म को निभाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री दुवारा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए शुरू की गई एक पेड़ मा के नाम की सराहना करते हुए कहा कि हम सब का दायित्व बनता है कि एक पेड़ जरूर लगाए। जिससे प्रदूषण से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब साउथ सिटी ने पर्यावरण को साफ रखने की मुहिम शुरू की है। इनके लिए सेक्टर पांच की ग्रीन बैलट में पौधरोपण किया है। इस मौके पर रविन्द्र गुगनानी, अजित जालान , डॉक्टर पुष्पा सेठी,डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता, बंदना गुप्ता, जेएस मराठा ,आरएम भारद्वाज,प्रिंस मंगला, मुकेश शर्मा प्रधान रोटरी ब्लड बैंक, अभय जैन, मनीष अग्रवाल, मनदीप गोयल सहित अनेक रोटेरियन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button