Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : सरकार से भारी नाराजगी के साथ बिजली पेंशनरो ने की मासिक मीटिंग पेंशनरों का किया मान सम्मान

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

सरकार से भारी नाराजगी के साथ बिजली पेंशनरो ने की मासिक मीटिंग पेंशनरों का किया मान 

हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक मीटिंग आज श्री ओम प्रकाश अरोड़ा प्राइवेट सेक्रेटरी सेवानिवृत्त की अध्यक्षता में महरोली रोड स्थित बिजली निगम के विश्राम गृह में आयोजित की गई, बैठक का मंच संचालन एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा के द्वारा किया गया।

आज की बैठक में सर्वप्रथम गुरुग्राम यूनिट प्रधान राजन शर्मा ने अपने संबोधन में बिजली पेंशनर सेवा केंद्र की सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा का अभी तक भी क्रियान्वयन न होने पर बिजली पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी आक्रोश है उन्होंने बताया कि इस बढ़ती उम्र के साथ पेंशनरों को इलाज की बहुत ही सख्त जरूरत होती है। श्री शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के डिडियो ऑफिसो में पेंशनरों के कार्य हो नहीं रहे हैं काफी कार्य अटके हुए हैं बार-बार हमारे आग्रह के बाद भी मेडिकल के चैक एक-एक महीने बाद काटे जा रहे हैं इस पर आगंतुक पेंशनरों में भारी नाराजगी है l

एसोसिएशन के महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने अपने संबोधन मे सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने विधायकों एवं पूर्व विधायकों की पेंशन वेतन भत्तो एवं मेडिकल भत्तो को बढ़ा रही है लेकिन हरियाणा के पेंशनरों की तरफ सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है वे आंदोलन कर रहे हैं कोर्टो में जा रहे हैं सरकार मुक दर्शक बनी हुई है हम मांग करते हैं कि आयु 65, 70, 75 के बाद 5 परसेंट पेंशन बढ़ोतरी की जाए, काॅम्यूटेशन पेंशन एवं नोशनल इंक्रीमेंट के केसेज जो कोर्टो मै पहुंच रहे हैं उनका कमेटी बैठकर समाधान करवाया जाए, फैमिली पेंशनरों को एलटीसी की डिमांड काफी पहले से चल रही है वे भी हरियाणा सरकार के पेंशनर है उनके साथ यह भेदभाव क्यों ? उन्हें भी यह सुविधा दी जाए, कैशलेस मेडिकल चिकित्सा को शीघ्र अति शीघ्र क्रियान्वित किया जाए, चिकित्सा भत्ता ₹ 3000 किया जाये, बिजली पेंशनरों को कार्यरत कर्मचारियों के समान ही फ्री बिजली यूनिट की सुविधा दी जाये, यह भेदभाव क्यों। यह सभी लेना पेंशनरों के अधिकार हैं पड़ोसी राज्य सभी सुविधाएं अपने पेंशनरों को दे रहे हैं तो हरियाणा सरकार को इन्हें देने में क्या गुरेज है आगंतुक सभी पेंशनरो में सरकार के प्रति भारी नाराजगी एवं आक्रोश है हम माननीय मुख्यमंत्री एवं बिजली मंत्री हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि पेंशनरों की सभी उचित मांगों की तरफ ध्यान देकर उनका उचित समाधान किया जाये ।

बैठक को दलजीत सिंह एसई सेवानिवृत्त, मनोहर लाल यादव, देवराज, प्रीत कटारिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा, राजेश्वर शर्मा, जेपी माथुर, वेद राम, तथा चंद्रपाल शर्मा आदि ने भी पेंशनरों को संबोधित किया ।

आज की माँसिक मीटिंग में अगस्त महीने में जिन पेंशनर साथियों का जन्मदिन आता है उन सभी 25 फैमिली पेंशनर एवं पेंशनर साथियों का मान सम्मान किया गया सभी को गले में माला एवं साल उढाकर सम्मान स्वरूप गुरुग्राम गौरव अवॉर्ड-2025 मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र आदि देकर सभी का मान सम्मान किया गया जिनमे सर्व राजेंद्र सिंह संधू, अर्जुन सिंह, आनंद मणि, ओम प्रकाश अरोड़ा, एस एस राणा, कमल चंद, रूप नारायण, आदर्श कुमार, सतीश कुमार, रमेश कुमार दहिया, ढोंगी राम, बलबीर सिंह दहिया, प्रहलाद सिंह पहलवान, प्रदीप पुजारी, वीरेंद्र कुमार, जगदीश, राजेश्वर शर्मा, चौधरी राज सिंह, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश, बी के रोहिल्ला, विजय कुमार, आजाद सिंह नारायण सिंह तथा फैमिली पेंशनरों में बहन प्रेम देवी भीम सिंह आदि के जन्मोत्सव पर मान सम्मान करके सभी ने मिलकर बड़ी धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया गया ।

आज की मासिक मीटिंग में काफी बिजली फैमिली पेंशनर एवं पेंशनर साथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें सर्वश्री ओम प्रकाश प्रधान, एस एस राणा, राजन शर्मा, प्रीत सिंह कटारिया, देवराज, बनवारी लाल शर्मा, लालचंद यादव, दलजीत सिंह, मनोहर लाल यादव, जेपी माथुर, आदर्श कुमार शर्मा, जगदीश, नारायण सिंह, सत्य प्रकाश, किशोरी लाल, ओमप्रकाश, किशनचंद, ओमप्रकाश अरोड़ा, दलजीत सिंह, रामदास, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष शर्मा, आनंद मणि, श्यामलाल मेहर चंद, हरीश अरोड़ा, जेपी माथुर, रमेश कुमार दहिया, रूपनारायण, नेतराम, नरेश कुमार, अर्जुन सिंह, ताराचंद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, वेदराम, कंवरलाल, दर्शन यादव, बलबीर सिंह दहिया, प्रीत कटारिया, लाजपत राय, आर के गुप्ता, बीके रोहिल्ला, राम मेहर, राजेश्वर शर्मा, राम सहाय मौर्य, विजय कुमार, प्रेम प्रकाश, लालचंद यादव वीरेंद्र कुमार, सतीश कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह संधू, दुर्गा प्रसाद शर्मा, सतीश चंद्र, चंद्रपाल शर्मा, आजाद सिंह, चौधरी राज सिंह, प्रदीप कुमार पुजारी, शिव प्रकाश, ढोंगी राम, कमल चंद, भीम शंकर सैनी, शिवलाल गुप्ता तथा हमारी फैमिली पेंशनर बहिने महेंद्री देवी शांता देवी तथा बहन प्रेम देवी भीम सिंह फारूखनगर आदि काफी बिजली पेंशनरों ने भाग लिया।

अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री ओम प्रकाश जी अरोड़ा के संबोधन एवं जलपान के साथ अगस्त महीने की मासिक मीटिंग का समापन हुआ।बनवारी लाल शर्मा
महा सचिव
हरियाणा बिजली पेंशनर्स
वेलफेयर एसोसिएशन
गुरुग्राम
मो:- 9350655252

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button