Breaking Newsधर्मभारत

गुरुग्राम : शिव मय होगी साइबर सिटी,9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सेक्टर 10 के हुड्डा ग्राउंड में होगी शिव कथा

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र

गुरुग्राम-शिव मय होगी साइबर सिटी

9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सेक्टर 10 के हुड्डा ग्राउंड में होगी शिव कथा

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान दुवारा की जाएगी कथा
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गुरुग्राम द्वारा साइबर सिटी में सेक्टर 10 के हुडा ग्राउंड में शिव कथा का आयोजन किया जाएगा। 9 नवम्बर से शुरू होने वाली कथा सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मृदुला भारती जी के नेतृत्व में संपन्न होगी। कथा प्रारंभ होने से पूर्व हुडा ग्राउंड सेक्टर 10 से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो सेक्टर 10A कम्युनिटी सेंटर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों से होते हुए पुनः हुडा ग्राउंड पहुँचेगी। कलश यात्रा बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसमें 1100 से अधिक सौभाग्यवती महिलाएँ सहभागिता करेंगी और पूरे शहर में गौ संरक्षण का संदेश देंगी। संस्थान के प्रवक्ता स्वामी तेजोमयानंद ने बताया कि सात दिवसीय शिव कथा 9 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी। कथा वाचन डॉक्टर सर्वेश्वर द्वारा किया जाएगा, जो IIT दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। कथा के संचालन एवं व्यवस्थाओं हेतु दिल्ली से 15 सदस्यीय टीम गुरुग्राम पहुँचेगी। इस शिव कथा में वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक दोनों दृष्टियों से शिव तत्व का विस्तारपूर्वक वर्णन किया जाएगा। अंतिम दिवस 15 नवंबर को श्रद्धालुओं को ब्रह्मज्ञान की दीक्षा प्रदान की जाएगी। कथा में मानव उत्थान, शांति, आत्मज्ञान और ब्रह्मज्ञान पर विशेष चर्चा होगी। यह कथा संस्थान के सामाजिक प्रकल्प ‘कामधेनु’ के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। कामधेनु भारतीय गौ नस्ल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारतीय गौ को उसके सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि तथा आर्थिक योगदान के आधार पर पुनः समाज के केंद्र में प्रतिष्ठित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता, संवेदनशीलता एवं संरक्षण भावना विकसित करने का सतत प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button