गुरुग्राम : शारदीय नवरात्रि महोत्सव – माँ की भक्ति में डूबा दिव्य संगम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
शारदीय नवरात्रि महोत्सव – माँ की भक्ति में डूबा दिव्य संगम
दिव्य जीवन संघ श्री कृष्ण मंदिर, जैकबपुरा, गुरुग्राम में माँ दुर्गा की अपार कृपा से नवरात्रि महोत्सव का यह आयोजन भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। पूरा प्रांगण दीपों की ज्योति, भक्ति रस और श्रद्धा की ऊर्जा से झिलमिला रहा था।
जब बाल कन्याओं ने श्री गणेश वंदना गाई, तो वातावरण में ऐसी शुद्धता छा गई कि हर हृदय भावनाओं से भर उठा।
महिला मंच की सदस्यों ने चारों युगों की अद्भुत एवं आकर्षक झांकी प्रस्तुत की — सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर और कलियुग के दिव्य दर्शन ने श्रद्धालुओं को समय यात्रा का एहसास कराया।
श्री गणेश जी की झांकी और शेर पर सवार माँ दुर्गा का प्रवेश के साथ साथ माता लक्ष्मी , माता सरस्वती के आगमन पर भक्तों की आँखों से आँसू छलक पड़े, मानो माँ स्वयं आशीर्वाद देने उतरी हों।
🎶 गरबा और डांडिया की ताल पर छोटे-बड़े सभी भक्त झूम उठे। 3 वर्ष के नन्हें बच्चों से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्गों तक, हर कोई माँ की भक्ति में मग्न होकर आनंद सागर में डूब गया।
इस आयोजन की सफलता में महिला मंच की हर एक सदस्य द्वारा विशेष निस्वार्थ सेवा और साधना-शक्ति का योगदान अविस्मरणीय रहा। मंदिर के प्रधान श्री नरेश गुप्ता जी के संयोजन और दिव्य मार्गदर्शन ने पूरे कार्यक्रम को भव्य, सुव्यवस्थित और भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित श्री नरेंद्र मित्तल श्री कुमार आनंद, श्री विजय अग्रवाल जी के आशीर्वचन के साथ साथ श्री नरोत्तम शर्मा जी के उद्बोधन से एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ।
कार्यक्रम का समापन माँ की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
हर श्रद्धालु के हृदय में यह भाव अंकित हो गया कि —
“माँ की कृपा जहाँ होती है, वहाँ प्रेम, भक्ति और आनंद का सागर उमड़ पड़ता है।”
जय माता दी



