Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट,

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट, रेड क्रॉस, गुरुग्राम ने DLF Construction Site, सैक्टर-63,गुरुग्राम मे एड्स के प्रति जागरूकता सेमिनार तथा हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया। इस वर्ष की थीम “Overcoming disruption, transforming the AIDS response” के आधार पर कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल Construction workers को एच् आई वी/एड्स के प्रति जानकारी प्रदान करना था बल्कि एड्स के प्रति लोगों की गलत धारणाओं को भी दूर करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड क्रॉस के Secretary Sir श्री विकास और टीo आईo प्रॉजेक्ट मेनेजेर श्रीमती नीलम ने संयुक्त रूप से की।

टी0 आई0 प्रोजेक्ट मेनेजेर,श्रीमती नीलम ने बताया कि एच् आई वी केवल असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, असुरक्षित सुई/इंजेक्शन और संक्रमित माता से शिशु तक पहुँचता है । जबकि हाथ मिलाने, गले लगाने, भोजन या पानी साझा करने, या सामान्य संपर्क से नहीं फैलता। उन्होंने ART (Anti-Retroviral Therapy) के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज एच् आई वी संक्रमित व्यक्ति सही इलाज के साथ पूर्ण और सम्मानजनक जीवन जी सकता है। समाज में मौजूद मिथकों और कलंक को खत्म करने पर जोर देते हुए कहा कि एड्स से प्रभावित व्यक्ति को सहानुभूति, समर्थन और सम्मान मिलना चाहिए, न कि भेदभाव। उन्होंने यह भी सलाह दी कि किसी भी स्वास्थ्य-संदेह या जोखिम की स्थिति में जाँच कराने से न डरें, क्योंकि समय पर जाँच ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।
इसके अलावा Mid Media के द्वारा एक लघु नाटक के माध्यम से लोगों को सरल भाषा में एचआईवी/एड्स के बारे मे समझाया गया।

अंत में जागरूकता शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button