गुरुग्राम : विधायक मुकेश शर्मा जी के आवास पर गणेश महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धा और भव्यता के बीच उमड़ी भक्तों की भीड़

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
विधायक मुकेश शर्मा जी के आवास पर गणेश महोत्सव का शुभारंभ, श्रद्धा और भव्यता के बीच उमड़ी भक्तों की भीड़
गुरुग्राम, 28 अगस्त: गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा जी के आवास पर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जन्मोत्सव के इस पावन पर्व पर आयोजित इस भव्य आयोजन में गुरुग्रामवासियों ने भारी उत्साह और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया।
पूरे कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे पंडाल, सुंदर साज-सज्जा और दिव्य दरबार से सजाया गया है। भगवान गणेश के साथ खाटू श्याम, बालाजी और भगवान शिव सहित अन्य देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर भव्य दरबार का रूप दिया गया है। विधायक आवास का वातावरण भक्तिमय गीतों, भजन-कीर्तन और गूंजते जयकारों से गूंज उठा।
विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व केवल पूजा-अर्चना का अवसर नहीं, बल्कि आस्था, एकता और समाज को जोड़ने का संदेश देता है। उन्होंने कहा – “विघ्नहर्ता गणपति बाप्पा की कृपा से गुरुग्राम के हर घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो। भगवान गणेश सबके जीवन से दुःख और विघ्नों को दूर करें और सबको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”
उन्होंने यह भी बताया कि महोत्सव 27 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः आरती और शाम को संकीर्तन के साथ आयोजित होगा। अंतिम दिन 6 सितंबर को विशाल हवन एवं महाआरती के साथ इस महोत्सव का समापन किया जाएगा।
गुरुग्राम के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु परिवारजन विधायक जी के आवास पर आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। भक्तों ने विघ्नहर्ता गणेश के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया और विधायक जी के इस प्रयास की सराहना की कि उन्होंने शहरवासियों को एक भव्य और सामूहिक धार्मिक मंच प्रदान किया।
मुकेश शर्मा जी ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन केवल भक्ति तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज में भाईचारे, आपसी सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। उन्होंने सभी गुरुग्रामवासियों से अपील की कि वे महोत्सव की हर संध्या को परिवार सहित सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं।