गुरुग्राम : रोटरी क्लब आफ गुडगावा साउथ सिटी ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन मनाया धूमधाम से

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
रोटरी क्लब आफ गुडगावा साउथ सिटी ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन मनाया धूमधाम से
गुरुग्राम:5 मई : हरियाणा एक हरियाणवी एक के प्रेरणा स्रोत केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए रोटरी क्लब आफ गुड़गांव साउथ सिटी की अध्यक्षा वन्दना गजेंद्र गुप्ता व पूर्व जिला मीडिया प्रमुख, भाजपा गुरुग्राम,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डा गजेंद्र गुप्ता ने श्रीराम मंदिर सेक्टर पाँच में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया इसमें पूर्व जिला मीडिया प्रमुख, डा.गजेंद्र गुप्ता ने 45वी बार रक्तदान कर किसी जीवन को बचाने का काम किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन को कुछ ख़ास बनाते हुए रोटरी क्लब के सदस्यों व रक्त दाताओं ने केक काटकर धूमधाम से मनाया।पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए डॉ.गजेंद्र गुप्ता ने बताया,एक रक्त दाता तीन लोगों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है। श्री गुप्ता ने कहा वह भी अब तक लगभग 45 बार रक्तदान कर चुके हैं और दो बार कोविड प्लाज़्मा भी दान कर चुके हैं। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।आज के रक्त दान शिविर में लगभग 44 यूनिट एकत्रित हुए हैं,जो किसी अमूल्य जीवन को बचाने में मददगार साबित होगी।
इस अवसर पर,रोटरी ब्लड बैंक के जॉइंट सेक्रेटरी,पवन सप्रा,पार्षद परमिंदर कटारिया,क्लब वाईस प्रेसिडेंट प्रिंस मंगला,रशमी अग्रवाल,पवन जिन्दल,महेंद्र भुककल,गगन गोयल,दीपक मंगला, मनीष जैन, संजय शर्मा,मनीष गर्ग,अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।