Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर में ’एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर में ’एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण

गुरुग्राम। शहर के डीएलएफ फेज 3 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर में ’एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिलखन, जामुन, कड़ी पत्ता, अर्जुन, इमली, आंवला, बेलपत्र,सहजन (मोरिंगा), अमरूद, तुलसी सहित विभिन्न प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा कुमारी, शिक्षकगण, एनएसएस एवं इको क्लब स्वयंसेवक, माय भारत एवं ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

वृक्षारोपण के लिए गड्ढे पहले ही ट्रैक्टर ड्रिल मशीन की सहायता से खोदे जा चुके थे, जिससे कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से क्रियान्वित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माय भारत के जिला युवा अधिकारी विनीत गहलावत ने वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, सतत जीवनशैली एवं पारिस्थितिकी तंत्र में वृक्षों की भूमिका आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय जनसमुदाय के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “एक पेड़ – मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया है।

यह वृक्षारोपण अभियान ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन एवं माय भारत, गुरुग्राम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें पॉलीथीन का प्रयोग न करें, जल संरक्षण करें, पेड़ लगाएं और उन्हें बचाएं जैसे संदेशों वाली तख्तियों के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा कुमारी, प्रधानाचार्या ने वृक्षारोपण हेतु दोनों संगठनों, शिक्षकों एवं समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “आइए, प्रकृति को संवारने के इस पुनीत कार्य में हम सब एकजुट होकर कार्य करें।” उन्होंने सभी को वृक्ष, जल एवं सम्पूर्ण प्रकृति संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

श्री के के गुप्ता, श्री मनोज यादव एवं श्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आज वृक्षारोपण समय की आवश्यकता है, यह जीवन बचाने का एकमात्र उपाय है।

विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह चौधरी एवं इको क्लब प्रभारी शिवानी सिंह ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे एक पेड़ अवश्य लगाए एवं अपने साथियों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करें। हिंदी प्रवक्ता श्री अनिल सनसनवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपनी कविता के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर इको क्लब सदस्य श्री धूप सिंह सिवाच, डॉ शिखा शर्मा, श्रीमती ज्योति चहल, श्रीमती अंजू गुप्ता, श्री सत्यवीर सिंह, श्री प्रताप सिंह , श्रीमती पूनम यादव सहित सभी स्टाफ सदस्य, कक्षा 11वीं-‘A’ के श्री राजू झा, इको क्लब अध्यक्ष एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

श्री एम. पी. शर्मा, अध्यक्ष, ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन ने मुख्य अतिथि, अतिथियों, शिक्षकों, समाजसेवियों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीव्र गति से बढ़ते शहरीकरण के इस युग में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। आइए, हम संकल्प लें कि न केवल पेड़ लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए, अन्यथा इसके दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने यह भी कहा कि तुलसी, बेलपत्र, आंवला जैसे वृक्षों का हिन्दू संस्कृति में विशेष महत्व है, जो न केवल आध्यात्मिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं।

इस अवसर पर श्रीमती साइका खातून, श्री के के गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री मनोज यादव, श्री बलजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तित्वों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए एवं “हरित, स्वच्छ एवं प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण भारत माता” का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button