Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने दिल्ली-एनसीआर में नई ई-एससीवी डीलरशिप शुरू की, एसओएल ऑटोमोटिव है चैनल पार्टनर

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने दिल्ली-एनसीआर में नई ई-एससीवी डीलरशिप शुरू की, एसओएल ऑटोमोटिव है चैनल पार्टनर

पूरे देश में तेजी से विस्तार करते हुए मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने आज गुरुग्राम में ऑल-न्यू ई-एससीवी (स्मॉल कमर्शियल वैहिकल) शोरूम शुरू किया। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक क्लीन मोबिलिटी के लिए भारत के सबसे पुराने व्यवसायिक समूहों में से एक मुरुगप्पा ग्रुप का हिस्सा है, जो 125 सालों से उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। इस डीलरशिप में मॉन्ट्रा की अत्याधुनिक ई-एससीवी, ईविएटर उपलब्ध होगी, जो अपने सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रही है।

एसओएल ऑटोमोटिव इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित इस नए शोरूम के साथ मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक उत्तर भारत के सबसे गतिशील कमर्शियल केंद्रों में से एक में विस्तार कर रहा है। इससे अंतिम छोर तक सस्टेनेबल सॉल्यूशंस प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को बल मिलता है।

एनएच-08 पर खेरकी दौला के महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित यह नई 3एस सुविधा (सेल्स, सर्विस, स्पेयर्स एवं चार्जिंग) ग्राहकों को विस्तृत टेक-इनेबल्ड ईकोसिस्टम पेश करती है। यह डीलरशिप वाहन सर्विस से लेकर उसे खरीदने और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट तक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन की गई है। इस शोरूम का उद्घाटन श्री साजू नायर, सीईओ, टिवोल्ट इलेक्ट्रिक वैहिकल्स प्राईवेट लिमिटेड (मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक की एससीवी डिवीज़न) और श्री राजेश गुलिया, डायरेक्टर, एसओएल ऑटोमोटिव इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने मुख्य हितधारकों, ग्राहकों और क्षेत्रीय पार्टनर्स की मौजूदगी में किया।

श्री साजू नायर, सीईओ, टिवोल्ट इलेक्ट्रिक वैहिकल्स प्राईवेट लिमिटेड (मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक की एससीवी डिवीज़न) ने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। हम गुरुग्राम में मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक का विस्तार करके बहुत उत्साहित हैं।

इस डीलरशिप के लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य आधुनिक लॉजिस्टिक्स और कार्गो की जरूरतों के लिए अनुकूलित हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान तथा बेजोड़ सेवा प्रदान करना है। एसओएल ऑटोमोटिव के साथ हमारी पार्टनरशिप द्वारा इस क्षेत्र में स्वच्छ और प्रभावशाली परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।’’

राजेश गुलिया, डायरेक्टर, एसओएल ऑटोमोटिव इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें गुरुग्राम के विकसित होते हुए कमर्शियल परिवेश में मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक के साथ मिलकर ईविएटर पेश करने पर गर्व है। हमारी यह साझेदारी इस क्षेत्र में सस्टेनेबल परिवहन समाधानों की बढ़ती मांग के अनुरूप ठीक समय पर की गई है। हम अपने इस नए शोरूम से ग्राहकों को ओनरशिप का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’

245 किलोमीटर की सर्टिफाईड और 170 किलोमीटर की वास्तविक रेंज के साथ ईविएटर में 80 kW की मोटर लगी है, जो 300 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह बेहतर लोड हैंडलिंग, लंबे समय तक ड्यूरेबिलिटी और फ्लीट एफिशिएंसी के लिए बनाई गई है। इसमें एडवांस्ड टेलीमेटिक्स है, जो 95% फ्लीट अपटाईम सुनिश्चित करती है। इसके साथ 7 साल या 2.5 लाख किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलती है।

भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड्स में से एक, मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक लगातार विस्तार करते हुए समर्पित एससीवी डीलरशिप और सर्विस आउटलेट्स का मजबूत नेटवर्क बना रहा है। गुरुग्राम में यह नई डीलरशिप स्मार्ट, विश्वसनीय और जीरो-एमिशन मोबिलिटी द्वारा अंतिम छोर तक लॉजिस्टिक्स सेवाओं के भविष्य को आकार देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button