गुरुग्राम : मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राव इंद्रजीत

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
मानेसर मेयर डॉ इंद्रजीत के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे राव इंद्रजीत
— समर्थकों का उमड़ा हुजूम, राव के साथ मानेसर के लोगों ने मेयर को दिया आशीर्वाद
— मेयर बोली, मानेसर की जनता के लिए प्रगति, पारदर्शिता और बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम
गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम की प्रथम मेयर डॉ इंद्रजीत यादव को करीब छह महीने बाद आधिकारिक तौर पर सरकारी कार्यालय मिल गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह ने विधवत रूप से उनके कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यालय उद्घाटन अवसर मानेसर निगम से भारी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों के हुजूम को देखकर मेयर डॉ इंद्रजीत के साथ केंद्रीय मंत्री भी गदगद नजर आए। मेयर और उनकी टीम की ओर से कार्यालय उद्घाटन के बहाने एक तरह का शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें वह सफल भी रहे। उन्होंने अपने विरोधियों को साफ संदेश दिया कि क्षेत्र में लोकप्रियता के मामले में मेयर इंद्रजीत विरोधियों पर हर लिहाज से भारी है। इसका जीता जागता उदाहरण यहां उमड़े जनसमूह को देखकर भी नजर आया। मानेसर के कोने कोने से लोगों ने पहुंचकर मेयर और उनकी टीम को अपना आशीर्वाद दिया।
राव इंद्रजीत सिंह ने कार्यालय उद्घाटन के बाद मानेसर नगर निगम की आवाम को 33 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने नगर निगम मानेसर की ओर से करवाए गए 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा के विकास कार्यों का उद्घाटन किया l
तथा करीब 10 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा उम्मीद है कि मानेसर में टीम मेयर और सभी पार्षद एकजुट होकर मानेसर के विकास की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद नए हैं। उनको मेरे अनुभव का लाभ मिल सके इसलिए मैं बैठक में आया हूं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मानेसर के सभी जन प्रतिनिधि मिलकर मानेसर का भविष्य तय करेंगे और आने वाले दिनों में मानेसर को देश का नंबर एक निगम बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सभी पार्षद और मेयर होंगे भाजपा में शामिल?
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेयर डॉ इंद्रजीत और उनके समर्थकों को भाजपा ज्वॉइन कराने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव हुआ तब भाजपा के सात ही पार्षद जीतकर आए थे। बाद में सात पार्षदों ने पार्टी ज्वॉइन की। आने वाले दिनों में बाकी पार्षद भी भाजपा ज्वॉइन करेंगे उनमें मेयर भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। उनकी पार्टी में बड़े नेताओं से चर्चा हो गई है। जल्दी सभी को पार्टी में शामिल करा दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई गुटबाजी नहीं है। भाजपा सरकार के मार्गदर्शन में ही मानेसर नगर निगम के लिए चुने गए प्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे।
मेयर डॉ इंद्रजीत यादव ने मानेसर की जनता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही कहती आई हूं कि पक्ष विपक्ष मानेसर नगर निगम में कहीं नजर नहीं आएगा। पूरी टीम एकजुट होकर मानेसर के विकास को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनकी आस्था भाजपा की नीतियों में हैं और वह उसी अनुरूप काम कर रही है। अगर पार्टी उन्हें अपना हिस्सा बनाती है तो उन्हें गर्व और खुशी होगी। कार्यालय उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि नगर निगम महापौर कार्यालय का उद्घाटन केवल एक भवन का शुभारंभ नहीं, बल्कि मानेसर और इसकी जनता के लिए प्रगति, पारदर्शिता और बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है।यह कार्यालय मानेसर की नई पहचान और विकास का आधार बनेगा। इस मौके पर मानेसर नगर निगम के पार्षद जुगमिंदर, प्रवेश दिनेश यादव, रविंद्र यादव, राम प्रकाश, भूपेंद्र भुप्पी, रवि यादव, प्रताप सिंह, पिंकी हरिसिंह, मेयर पति राकेश यादव, मेयर टीम के सदस्य मनोज यादव कांकरौला, मनोज मोकलवास, मास्टर बलबीर, डॉ धर्मेंद्र यादव, हबलू नंबरदार, प्रोफेसर हंसराज यादव, धर्मवीर डागर, सतीश सरपंच कन्हई, मानेसर क्षेत्र के कई गांवों के पूर्व सरपंच एवं नंबरदार, मानेसर क्षेत्र की 36 बिरादरी की सरदारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कर मेयर को अपना आशीर्वाद दिया l