गुरुग्राम : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी एवं महासचिव डॉक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशन तथा उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्री अंकुश मिगलानी एवं महासचिव डॉक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशन तथा उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम अजय कुमार तथा अतिरिक्त उपायुक्त शसोनू भट्ट निर्देशानुसार शीत लहर के मद्देनजर लोगों को ठंड से बचाव हेतु आज रैड क्रॉस टीम गुरुग्राम द्वारा सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों में जाकर रैड क्रॉस मुख्यालय चंडीगढ़ से प्राप्त कंबलों को जरूरतमंदों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर सचिव विकास ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है विशेषकर तापमान जब बहुत नीचे जा रहा है तो ऐसे में लोगों की सेवा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त सचिव विकास ने जिला गुरुग्राम की सभी सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि वह भी रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर या वे स्वयं भी अपनी टीम के साथ जाकर रात को खुले में सो रहे लोगों को रैनबसेरो में जाने के लिए प्रेरित करें तथा उनका कंबल वितरित करें। इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितेंद्र शर्मा लेखाकार कुणाल मंगल जोगिंदर सिंह राठी दीपक कुमार ने मिलकर जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर लगभग 50 कंबल वितरित किए।



