देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

गुरुग्राम : भाजपा सरकार कर रही व्यापारियों का शोषण: राज बब्बर

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

भाजपा सरकार कर रही व्यापारियों का शोषण: राज बब्बर

गुरुग्राम। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद राज बब्बर ने व्यापारियों को भरोसा दिया है कि कांग्रेस सरकार बनते ही व्यापार जगत की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा। उन्होंने अफसोस जताया कि मौजूदा भाजपा सरकार पिछले दस वर्षों से व्यापारियों का शोषण कर रही है। सरकार का खजाना भरने वाले इस वर्ग को सुविधा देना तो दूर उन्हें कदम-कदम पर समस्याओं से दोचार होना पड़ रहा है।

सदर बाजार में उमड़े व्यापारियों के हुजुम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि वे जिस वर्ग के लोगों से मिले, हर वर्ग सरकार की कार्यशैली से परेशान पाया। सरकार के राजस्व में सबसे जयादा योगदान देने वाले गुरुग्राम में समस्याएं इतना विकराल रूप ले चुकी हैं कि इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। आज व्यापारी वर्ग हो या उद्योगपति कोई भी चैन की सांस नहीं ले पा रहा है।

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि अनाधिकृत कालोनियों में ही नहीं पाॅश कालोनियों तक में लोग बिजली, पानी और सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। प्राइवेट एजेंसी और सरकार के भ्रष्ट सांठगांठ का खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है। पुराने शहर के लोगों को मेट्रो से जोड़ने का झांसा दिया जा रहा है ताकि लोग अपनी समस्याओं को न उठाएं। मेट्रो योजना विस्तार के केवल कागज़ों में ही रहा है इसका बजट बिना एक भी ईंट लगाए तीन गुणा बढ़ चुका है।

श्री राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर ही वर्ग की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा। राजस्व का खजाना भरने वाले व्यापारी वर्ग को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने अदालत परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित वकीलों की एक बड़ी सभा में बोलते हुए कहा कि उन्हें खेद है कि भाजपा सरकार वकीलों जैसे बुद्धिजीवी वर्ग की भी लगातार अनदेखी करती आ रही है। वकीलों की सभी समस्याओं को कांग्रेस सरकार बनते ही दूर किया जाएगा।

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button