Breaking Newsधर्मभारत

गुरुग्राम : भगवान शिव कथा में पार्वती जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालुगण

रिपोर्टर इंडिया नाउ24 सुरेंद्र गुरुग्राम

भगवान शिव कथा में पार्वती जन्मोत्सव पर झूमे श्रद्धालुगण

Title 2: भगवान शिव कथा में धूमधाम से मनाया गया पार्वती जन्मोत्सव

Title 3: ‘प्रदर्शन’ नहीं, ‘आत्म-दर्शन’ से ही होगा सच्चा नारी-सशक्तिकरण: डॉ. सर्वेश्वर

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा हुडा ग्राउंड, यूरो इंटरनेशनल स्कूल के पास, सेक्टर 10, गुरुग्राम, हरियाणा में 9-15 नवम्बर 2025 तक आयोजित सात-दिवसीय भगवान शिव कथा के चतुर्थ दिवस माता पार्वती के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा का वाचन करते हुए डॉ. सर्वेश्वर जी ने बताया कि महाराज हिमवान व महारानी मैना ने आदिशक्ति जगदंबिका की 27 वर्षों तक आराधना कर उन्हें पुत्री स्वरूप में पाने का वरदान माँगा। उसी वर के फलस्वरुप माँ भवानी, पार्वती के रूप में महाराज हिमवान के घर कन्या बन जन्म लेकर आई। स्वामी जी ने बताया कि यह भारतीय संस्कृति का कितना अद्भुत पक्ष है, जहाँ पुत्री के जन्म के लिए 27-27 वर्षों तक की लम्बी व घोर तपस्याएँ की जाती थीं। लेकिन एक आज का भारत है जहाँ नारी की दशा इतनी शोचनीय व दयनीय है कि बेटी के जन्म लेते ही माता-पिता के माथे पर चिंता की रेखाएँ खिंच जाती हैं। आज हर दिन नारी शोषण, बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न की घटनाओं से समाचार पत्र अटे रहते हैं। चाहे वो दिल्ली का ‘निर्भया कांड’ हो या ‘कोलकता रेप कांड’, ये सब दर्शाते हैं कि आज का समाज कितना गिर गया है जो नारी को केवल मात्र भोग की वस्तु मानता है। और इससे भी अधिक शोचनीय तो यह है कि आज की नारी भी स्वयं की गरिमापूर्ण शक्ति को भूल चुकी है। आज उसे यह समझना ही होगा कि वह अबला नहीं, सबला है। इसके लिए ज़रूरत है नारी को आत्मदर्शन प्राप्त कर अपने भीतर की सुप्त शक्ति को जाग्रत करने की। बाहरी सौन्दर्य-प्रदर्शन तो छिछला है, नारी का वास्तविक सौन्दर्य तो उसकी आत्मा में समाया है। ब्रह्मज्ञान से जब उसके भीतर आत्मा का दिव्य ओज पैदा होगा तो उसकी तेजस्विता के सामने सम्पूर्ण विश्व नत हो जाएगा। हर वासनापूर्ण दृष्टि दग्ध हो स्वाहा हो जाएगी और जगत उसकी पवित्रता को नमन करेगा। स्वामी जी ने बताया कि दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आज ‘संतुलन’ प्रकल्प के अंतर्गत समाज में नारी को आत्मदर्शन की ब्रह्मविद्या प्रदान कर पुनः महिमामंडित पद पर आसीन करने के लिए कटिबद्ध है। संस्थान की अधिक जानकारी हेतु आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विज़िट कर सकते हैं:- https://www.djjs.org/.

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथिगणों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की, जिनमें प्रमुख रूप से श्री पवन कुमार जिंदल जी, अध्यक्ष, दौलताबाद बाढ़ रोड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, गुरुग्राम; अधिवक्ता पी.सी. सैनी जी, जीएसटी समन्वयक, भाजपा जिला गुरुग्राम; श्रीमती एवं श्री तिलक राज गर्ग, चेयरपर्सन, नोवेक्स इंडिया; श्री सुनील शर्मा, निदेशक, फ्लाई लॉजिस्टिक्स प्रा. लि.; अधिवक्ता राज कुमार शर्मा; राजेश कुमार प्रसाद; ज्योति रोहिल्ला प्रसाद; तथा श्रीमती सरोज रमेश राठी जी, चेयरपर्सन, नगर परिषद बहादुरगढ़ शामिल रहे। चतुर्थ दिवस के यजमान श्री अमन सचदेव एवं श्रीमती पूजा सचदेव, श्री संदीप चेटल एवं श्रीमती मोनिका चेटल, श्री चतर कुमार गोयल, श्रीमती सुमन शेखावत (स्वर्गीय श्री कृष्णपाल शेखावत की पत्नी), श्री संदीप कुमार एवं श्रीमती अमनजोत कौर, श्रीमती सुलेखा यादव (स्वर्गीय श्री नरेश यादव की पत्नी), तथा श्री मुकेश कुमार एवं श्रीमती अंजना रहे, जिन्होंने भक्ति एवं श्रद्धा के साथ यज्ञ का अनुष्ठान संपन्न किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button