Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : बल्लियावास स्थित One 7 क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिक्षांतर स्कूल और शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी आमने-सामने रहीं

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

बल्लियावास स्थित One 7 क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिक्षांतर स्कूल और शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर शिक्षांतर स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और 25 ओवर में 158 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम शिक्षांतर के सधे हुए गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 114 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह शिक्षांतर स्कूल ने 43 रन से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

एर्थ वर्सनेय की कप्तानी बेहद शानदार रही और पूरे टूर्नामेंट में उनकी बेहतरीन प्लानिंग ने टीम को लगातार आगे बढ़ाया। वहीं टीम की खिलाड़ी ज़ोई श्रीवास्तव ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया। शौर्य यादव की स्विंग गेंदबाज़ी ने भी दर्शकों और विरोधी टीम को काफी प्रभावित किया। उर्विल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ चुना गया, गौरान्वित भट्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार मिला, जबकि ओजस गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ घोषित किया गया।

टीम के कोच मोहन भट्ट ने कहा कि बच्चों ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और टीमवर्क का शानदार उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और मानसिक मजबूती को बढ़ाता है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का सहयोग ही खिलाड़ियों की सफलता की सबसे बड़ी ताकत है। यह जीत सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अभिभावकों से अपील की गई कि वे बच्चों को खेल और पढ़ाई दोनों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहें, क्योंकि खेल ही चरित्र निर्माण का मजबूत आधार बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button