गुरुग्राम : प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदकों के सहयोग से लोहड़ी के अवसर पर लगाया रक्तदान शिविर।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आवेदकों के सहयोग से लोहड़ी के अवसर पर लगाया रक्तदान शिविर।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी, महासचिव डॉक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशन एवं उपायुक्त अजय कुमार एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री सोनूभट्ट के मार्गदर्शन तथा सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी के अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा प्राप्त कर रहे आवेदकों के सहयोग से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा द्वारा युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताकर तथा उनके द्वारा लोहड़ी के अवसर पर किए जा रहे रक्तदान जैसे महादान करने पर लोहड़ी की बधाई देने के साथ किया।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा द्वारा युवाओं को रक्तदान करने और रक्तदान से कितने व्यक्तियों का जीवन बचाया जा सकता है के बारे में जागरूक किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान जैसा कोई अन्य महादान नहीं है दान में सर्वश्रेष्ठ दान रक्तदान है।
इस अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा प्राप्त कर रहे सभी आवेदकों द्वारा रक्तदान किया गया जिस कारण रक्तकोष की टीम द्वारा 35 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा द्वारा युवाओं को शपथ दिलवाई गई कि वे प्रत्येक तीन महा उपरांत रक्तदान करेंगे तथा अपने परिवार एवं मित्रों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के लेखाकार कुणाल मंगल, आकांक्षा, अतुल जोगिंदर सरोज कमल का विशेष सहयोग रहा।



