खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गुरुग्राम : पावर प्ले क्रिकेट समर कैंप 2024 गुड़गांव स्थिर पावर क्रिकेट अकादमी में समर कैंप का आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

WhatsApp Image 2024-12-09 at 6.52.43 PM (1)

पावर प्ले क्रिकेट समर कैंप 2024 गुड़गांव स्थिर पावर क्रिकेट अकादमी में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे जी जान लगा कर मेहनत कर रहे हैं बच्चों को सुबह क्रिकेट सेशन की अलग-अलग तैयारी की जा रही है कि वह जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर सके जिसके बच्चे सुबह 6 बजे आकार अपनी तैयारी शुरू करते है जिसमे उन्होंने क्रिकेट स्किल्स के साथ फिटनेस लेवल पर भी काम किया है ताकि वो फिजिकली और मैच में लगभग उसी सिचुएशन में आपको पेश कर सके और साथ ही मैं बच्चों को मैच का अनुभव भी दिया जा रहा है जिसने जिसमें समर कैंप में बाहर की कुछ टीमों के साथ बच्चों के मैच कराए जा रहे हैं आज गुरुवार को अंडर 12 आयु वर्ग के लिए मैच रखा गया है जो क्राफ्ट क्रिकेट अकादमी और पावर प्ले क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया जिसमे क्राफ्ट क्रिकेट अकादमी के टॉस करके बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए क्राफ्ट क्रिकेट अकादमी के 25 पर 152 रन का टारगेट पावर क्रिकेट अकादमी के सामने रखl कार्फ्ट क्रिकेट अकादमी से अथर्व ने 25 बॉल में 35 रन बनाए गौरणवित ने 14 गेंद पर 10 रन बनाए लव्यांश ने 19 रन और 35 गेंद में बानये .पावर प्ले की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तिशिर आहूजा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया वीहान ने 2 ओवर में 11 रन 2 विकेट लिए रेयांश ने 5 ओवर 19 रन बनाए और 1 विकेट लिया, नायशा ने 2 ओवर 19 रन बनाए और 1 विकेट लिया। बैटिंग के लिए उतरी पॉवर क्रिकेट अकादमी ने 22 ओवर में 153 रन बना लिए और मैच को अपने नाम कर लिया जिसमे बैटिंग करते हुए विहान ने 72 बॉल में 72 रन बनाए, अक्षज ने 29 बॉल में 18 रन बनाए, पार्थ ने 21 बॉल में 7 रन बनाए .क्राफ्ट क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में जैन खान ने 5 ओवर में 19 रन बनाए रूना दीपक तनेजा ने 4 ओवर में 25 रन 2 विकेट गौरणवित भट्ट ने 1 ओवर में 5 रन 1 विकेट लिया पावर क्रिकेट अकादमी ने इस मैच में 6 विकेट से अपना नाम कर लिया और मैन ऑफ द मैच विहान को मिला जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए 72 रन बनाए और फाइटर ऑफ द मैच दीपका तनेजा को दिया गया जिसने 2 विकेट लिए.

Himanshu Chaubey

Related Articles

Back to top button