गुरुग्राम : पंडित नेहरू और गांधी परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं: डॉ मुकेश शर्मा

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
पंडित नेहरू और गांधी परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं: डॉ मुकेश शर्मा
देश के लोकप्रिय नेताओं का अपमान कर लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा: डॉ मुकेश शर्मा
गांधी परिवार ने देश के लिए दी है अनेक कुर्बानियां: डॉ मुकेश शर्मा
चुनाव आयोग और भाजपा को देना होगा वोट चोरी का जवाब: डॉ मुकेश शर्मा
गुरुग्राम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने 14 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह अभियान लोकतंत्र को बचाने की मुहिम है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के यशस्वी सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा जनविरोधी हालात को देखते हुए लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत यह आवाज बुलंद की है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के समक्ष वोटिंग में धांधली को लेकर पूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किया है, इसके बावजूद देश की आधी आबादी की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। सबसे बड़ी विडंबना है कि भाजपा की केंद्र सरकार इस मुद्दे पर सही जवाब देने की बजाय कांग्रेस और गांधी परिवार का अपमान करने का काम कर रही है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने संसद की शीतकालीन सत्र में एसआईआर पर चर्चा के दौरान देश के लोकप्रिय नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान कर लोकतंत्र विरोधी काम किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पंडित नेहरू और गांधी परिवार के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि इस परिवार ने देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है। देश की रक्षा के लिए इस परिवार ने अपने प्राणों की आहुति दी है। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाया गया वोट चोरी का मामला अत्यंत ही गंभीर है। जब तक सरकार और चुनाव आयोग से इस मामले में पूर्व स्पष्टीकरण नहीं मिलता तब तक वोट, गद्दी छोड़ अभियान जारी रहेगा। डॉ मुकेश शर्मा ने सभी नागरिकों से निवेदन किया कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान पहुंचकर इस लोकतंत्र बचाओ महारैली को सफल बनाएं।



