गुरुग्राम : पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए पंजीकरण का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर इंडिया नो 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के लिए पंजीकरण का हुआ शुभारंभ, पात्र महिलाओं को 1 नवंबर से मिलेंगे 2100 रुपए महीना

सेक्टर 10 नागरिक अस्पताल में आयोजित था जिला स्तरीय कार्यक्रम, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह रहे मुख्यातिथि*
समाज के अंतिम पंक्ति तक सुविधा पहुँचाने के संकल्प को निरन्तर साकार कर रही हरियाणा सरकार : राव नरबीर सिंह
*राव ने कहा, मुख्यमंत्री ने पहले ही बजट में लाडो लक्ष्मी योजना का किया प्रावधान, भविष्य में बढ़ाया जाएगा स्लैब
पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर में दिखा महिलाओं का उत्साह
उप मंडल स्तर पर भी आयोजित किए गए थे कार्यक्रम
गुरुग्राम, 25 सितंबर।।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि “आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होना अत्यंत सुखद है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी माताओं-बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रयास है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसका वायदा किया था और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इसे जमीनी हकीकत में बदलकर यह दिखा दिया है कि हमारी सरकार वादे नहीं, संकल्प पूरे करती है।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री वीरवार को सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया था।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी। “एक सामान्य महिला, जिसकी उम्र 23 साल से अधिक है और परिवार की आय एक लाख रुपए से कम है, अब 60 साल तक हर महीने 2100 रुपये प्राप्त करेगी। भविष्य में इस स्लैब को और बढ़ाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बहनों को इसका लाभ मिल सके। यह दिन केवल महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हरियाणा के हर परिवार के लिए बड़ा दिन है।
राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में अंत्योदय की भावना को दोहराते हुए कहा कि यह योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की उस सोच को साकार करती है, जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधा और सेवा पहुँचाने का संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि “आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है। यह कदम आने वाले वर्षों में हरियाणा को और मजबूत और सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में 100 से अधिक वादे किए गए थे। मुख्यमंत्री ने पहले ही बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए प्रावधान कर दिया और आज इसका शुभारंभ करके इसे हकीकत में बदल दिया। कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति से संवाद करते हुए कहा कि आपके चेहरे पर जो मुस्कान और संतोष आज दिखाई दे रहा है, वही इस योजना की असली सफलता है।
पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर में दिखा महिलाओं का उत्साह
आयोजन स्थल पर विशेष पंजीकरण कैंप के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए थे। बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पंजीकरण कराने पहुंचीं और साथ ही स्वास्थ्य जांच कराकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त कर रही थीं। शिविर में बबीता निवासी राजेंद्र पार्क, पूनम निवासी नई बस्ती, ममता निवासी दौलताबाद, पूजा मंडल निवासी पटेलनगर, बिमलेश निवासी बुढ़ेड़ा, ज्योति, संजू व सुनीता आदि सहित अन्य महिलाओं का उत्साहपूर्ण माहौल यह दर्शा रहा था कि यह योजना महिलाओं की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने वाली है। कई महिलाओं ने कहा कि आज के इस मौके ने उन्हें आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी दी है।
उप मंडल स्तर पर भी आयोजित किए गए थे कार्यक्रम*
योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देते हुए उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसमें
पटौदी उपमंडल में स्थानीय विधायक बिमला चौधरी, सोहना में विधायक तेजपाल तंवर, सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक में विधायक मुकेश शर्मा तथा मानेसर उपमंडल में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, सीएमओ डॉ अलका सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद, डिप्टी सीएमओ डॉ जयप्रकाश,
डॉ अनुज गर्ग, डॉ मनीष राठी,डॉ नीलिमा अनीस, स्वच्छ भारत मिशन से डीपीएम पिंकी यादव, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक कंचन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स में कैबिनेट मंत्री ने जिला की विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने उप मण्डल नागरिक अस्पताल, सोहना और फरूखनगर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल, सेक्टर-10, गुरुग्राम के भवन के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में उप स्वास्थ्य केन्द्र, ऊंचा माजरा के भवन का शिलान्यास भी मंत्री द्वारा किया गया।



