गुरुग्राम : द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नो 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम में नवागत विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय की शैक्षणिक और सह -शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराना था ।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रोफेसर डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने महाविद्यालय के इतिहास, उपलब्धियों, नियमों एवं अनुशासन संबंधी जानकारियाँ दी ।
डॉ. पुष्पा अंतिल ने अपने स्वागत भाषण में सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को बहुत ही आत्मीयता और सहज भाव से संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि महाविद्यालय परिवार उनकी पढ़ाई को लेकर बहुत सजग है ।उनमें उत्साह का संचरण करते हुए प्राचार्या ने अनुशासन पर जोर दिया और आगाह भी किया कि कॉलेज का माहौल सौहार्दपूर्ण बनाने की जिम्मेदारी हमारी है और ठीक से पढ़ाई करने की जिम्मेदारी आपकी है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न समितियों और प्रकोष्ठों के प्रभारी शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
एन एस एस , एन सी सी,रेड क्रॉस सोसाइटी, महिला प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक समिति, प्लेसमेंट सेल तथा अनुशासन समिति के प्रभारी अधिकारियों ने क्रमवार अपने-अपने विभागों की गतिविधियों, उद्देश्यों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को जागरूक नागरिक और जिम्मेदार विद्यार्थी बनने की प्रेरणा दी।
विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और महाविद्यालय के विविध पहलुओं को जानने का अवसर प्राप्त किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।