सीएम योगी करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री राम गुलाम की अयोध्या में अगवानी, सुरक्षा के रहेंगे विशेष इंतजाम

सीएम योगी करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री राम गुलाम की अयोध्या में अगवानी, सुरक्षा के रहेंगे विशेष इंतजाम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
रामनगरी अयोध्या एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर केंद्र में है। भूटान के प्रधानमंत्री के बाद अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम 12 सितंबर को अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष होंगे, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन करेंगे। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के मुताबिक प्रधानमंत्री राम गुलाम वाराणसी से सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका मॉरीशस की पारंपरिक शैली के अनुसार रेड कार्पेट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से होते हुए लगभग 15 किलोमीटर दूर राम मंदिर पहुंचेंगे।
राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह रामलला और राजाराम का पूजन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु व अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक भी करेंगे। भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं।राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।