गुरुग्राम : द्रोणाचार्य कॉलेज के 75वें स्थापना दिवस की रही धूम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य कॉलेज के 75वें स्थापना दिवस की रही धूम

द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत एम.एल.ए मुकेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शंख ध्वनि से की । गौरतलब है की विधायक मुकेश शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने इस समारोह की अध्यक्षता की । आरोहण नाम से प्रतिबिंबित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों का पसंदीदा कार्यक्रम था । युवाओं के उत्साह को देख कर विधायक ने कॉलेज विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ की जिनमे कॉलेज हॉस्टल के पुनर्निर्माण का कार्य भी शामिल है । मंच से बोलते हुए प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में यूनिवर्सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में सभी कॉलेजों में प्रथम स्थान हासिल किया है ।उन्होंने सभी अतिथियों का शाल भेंट कर सम्मान किया । कार्यक्रम की शुरुआत संगीत की मधुर धुनों से हुई । इस दौरान गुरुग्राम के जानेमाने उद्योगपति अशोक जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की ।रियल एस्टेट से राजीव अहलावत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया ।
इसी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ वीरेंद्र अंतिल ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया ।इस दौरान भूतपूर्व प्रिंसिपल डॉ सी.आर मोर , डॉ इंदु जैन तथा कॉलेज के पूर्व मीडिया एवं अनुशासन अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ को भी सम्मानित किया गया । विद्यार्थियों के उत्साह के मद्देनजर सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी पूरे जोश के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे । पूर्व प्राध्यापिका डॉ सविता दलाल भी उपस्थित रहीं । मंच संचालन डॉ राजकुमार शर्मा, डॉ ऋतु राठी ,डॉ प्रियंका धवन एवं अन्नू चौहान ने संयुक्त रूप से किया ।
पद्मश्री डॉ सुनील डबास की टीम ने अनुशासन व्यवस्था संभाली , डॉ सीमा चौधरी की टीम ने कार्यक्रम में महती भूमिका का निर्वहन किया । कॉलेज के इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस की शोभा देखने लायक थी ।


