गुरुग्राम : द्रोणाचार्य कॉलेज में आयोजित ओपन जॉब फेयर में 279 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी ।डॉ पुष्पा अंतिल

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य कॉलेज में आयोजित ओपन जॉब फेयर में 279 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी ।डॉ पुष्पा अंतिल
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में आज रोजगार मेले का समापन हो गया।मेले में जिले के आठ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमे से 279 बेरोजगारों को नौकरी के लिए चुन लिया गया है ।।इस मेले का आयोजन कॉलेज प्लेसमेंट सेल और नवज्योति ग्लोबल सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ) संजय कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में हमारे एक्शन ही हमारी भावी भूमिका तय करते हैं ।राष्ट्र प्रेम से बढ़ कर कुछ भी नहीं है । विद्यार्थियों को रोजगार के साथ साथ देश हित के प्रति समर्पित होना होगा ।डॉ संजय कौशिक ने कॉलेज में पीपल का वृक्ष भी लगाया ।नवज्योति कंपनी के डायरेक्टर गुरुशरण खुराना ने बताया कि पिछले बारह साल में उन्होंने एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिलवाया है ।डॉ अशोक दिवाकर ने बताया कि इस कॉलेज का इतिहास ही स्वर्णिम है । उन्होंने कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल की कार्य शैली की तारीफ़ की ।इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ पुष्पा अंतिल ने सभी मेहमानों का अंग वस्त्र और पुष्प कलश भेंट कर विधिवत स्वागत किया ।डॉ अंतिल ने बताया कि मेरे लिए इससे बड़े गर्व की बात नहीं हो सकती जहाँ इतने सारे विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं को इतना बड़ा प्लेसमेंट का प्लेटफार्म मिला हो ।मंच संचालन प्रो. लीलमणी गौड़ और डॉ मीनाक्षी पांडेय ने किया । इस मौके पर समाज सेवी सुनील जिंदल,जगदीश ग्रोवर ,राखी जिंदल ,डॉ अशोक दिवाकर,संयम मराठा,डॉ कुसुम ब्रेजा,राज चौहान,आदित्यराज सहित सैंकड़ों प्रोफेसर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।