गुरुग्राम : दुर्गा रामलीला कमेटी ने गणेश चतुर्थी के साथ किया 60वें रामलीला मंचन का शुभारंभ

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
दुर्गा रामलीला कमेटी ने गणेश चतुर्थी के साथ किया 60वें रामलीला मंचन का शुभारंभ
20 सितम्बर से श्री दुर्गा रामलीला का भव्य मंचन शुरू
गुरुग्राम। शहर की प्रतिष्ठित श्री दुर्गा रामलीला कमेटी ट्रस्ट ने बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाकर अपनी 60वीं रामलीला की तैयारियों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर भगवान गणेश का पूजन किया गया और रामलीला में मंचन करने वाले सभी कलाकारों ने भी गणपति का आशीर्वाद लिया।
कमेटी इस वर्ष अपने 60वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, जिसको लेकर सदस्यों और कलाकारों में विशेष उत्साह है। आगामी 20 सितम्बर से श्री दुर्गा रामलीला का भव्य मंचन शुरू किया जाएगा। इसी संदर्भ में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर विधि-विधान से पूजन संपन्न हुआ और सभी पात्रों का “धागा बंधन” किया गया। इस परम्परा के साथ ही सभी कलाकार अब दशहरा पर्व तक पूरी तरह से मंच को समर्पित रहेंगे और नियमित रूप से रामलीला का अभ्यास उनकी दिनचर्या का हिस्सा होगा।
इस अवसर पर श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के प्रधान श्री कपिल सलूजा और सचिव श्री अशोक प्रजापति ने बताया कि 60वें वर्ष के मंचन को यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रामलीला स्थल की साज-सज्जा और मंच को और भी आकर्षक बनाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने स्वरूप कलाकारों से आग्रह किया कि वे मंचन की अवधि तक ब्रह्मचर्य का पालन करें, तामसिक भोजन का त्याग करें और सात्विक जीवनशैली अपनाएं।
कमेटी के प्रेस प्रवक्ता श्री राजकुमार सैनी के अनुसार, रामलीला को भव्यता प्रदान करने के लिए कलाकार पूरी लगन से रिहर्सल में जुट गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी नए कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा, ताकि भविष्य के लिए भी कलाकार तैयार होते रहें।इस अवसर पर रामलीला के सभी सदस्य एव कलाकार मौजूद रहे।