गुरुग्राम : डिज़ाइनकैफे ने गुरुग्राम में खोला पहला एक्सपीरियंस सेंटर, देशभर में 18वां स्टोर

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
डिज़ाइनकैफे ने गुरुग्राम में खोला पहला एक्सपीरियंस सेंटर, देशभर में 18वां स्टोर
डिज़ाइनकैफे ने गुरुग्राम के माध्यम से उत्तर भारत में दी विश्वस्तरीय इंटीरियर्स की शुरुआत, तकनीक और रचनात्मकता का बेहतरीन मेल
गुरुग्राम, 25 जुलाई 2025 – भारत के सबसे पसंदीदा होम इंटीरियर सॉल्यूशंस ब्रांड डिज़ाइनकैफे ने गुरुग्राम में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत की है। यह स्टोर ब्रांड की अखिल भारतीय विस्तार योजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसके साथ ही देशभर में डिज़ाइनकैफे के स्टोर्स की संख्या 18 हो गई है।
पुरस्कार विजेता आर्किटेक्ट और सह-संस्थापक गीता रमणन और शेज़ान भोजानी द्वारा स्थापित डिज़ाइनकैफे, डिज़ाइन-फर्स्ट और टेक-इनेबल्ड अप्रोच के ज़रिए हर वर्ग के ग्राहकों के लिए प्रीमियम होम इंटीरियर्स को सुलभ बनाने के लिए जाना जाता है।
गुरुग्राम स्थित यह नया एक्सपीरियंस सेंटर 3,000 वर्ग फुट में फैला है और यह ग्राहकों को व्यक्तिगत होम इंटीरियर्स के भविष्य का एक इंटरैक्टिव और प्रभावशाली अनुभव प्रदान करता है। इसमें शामिल हैं:पूरी तरह से डिज़ाइन किया गया 2 BHK सैंपल फ्लैट मॉड्यूलर किचन, वार्डरोब, बेडरूम और लिविंग एरिया के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले ज़ोन
20% अधिक स्पेस देने वाले स्मार्ट डिज़ाइन सॉल्यूशंस
डिज़ाइनकैफे के प्रीमियम कलेक्शन से चार मॉड्यूलर किचन की झलक
इस स्टोर के शुरू होने के साथ, गुरुग्राम के नए होमओनर्स अब 51,040* से अधिक डिज़ाइन विकल्पों का पता लगा सकते हैं। वे देशभर में फैले 400 से ज़्यादा अनुभवी और प्रशिक्षित आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाइनर्स की टीम से सीधा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं, और डिज़ाइनकैफे की उस प्रतिबद्धता का अनुभव कर सकते हैं, जो हर ग्राहक की जीवनशैली, पसंद और ज़रूरतों के अनुरूप व्यक्तिगत इंटीरियर समाधान देने पर केंद्रित है।
डिज़ाइनकैफे का 65,000 वर्ग फुट में फैला अत्याधुनिक कारखाना उन्नत जर्मन मशीनों से सुसज्जित है, जो हर प्रोजेक्ट में बेहतरीन फिनिश, एकसमान गुणवत्ता और 25 साल तक की वारंटी सुनिश्चित करता है। हर घर 51 कड़े गुणवत्ता परीक्षणों से गुजरता है और सर्वोत्तम गुणवत्ता के पार्टनर्स से प्राप्त सामग्रियों का उपयोग करता है। साथ ही, इसकी स्पेस-सेविंग डिज़ाइनों के ज़रिए घरों में 20% अधिक उपयोगी स्थान उपलब्ध कराया जाता है।
सह-संस्थापक गीता रमणन और शेज़ान भोजानी ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि गुरुग्राम में इस नए स्टोर के ज़रिए हम दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए डिज़ाइनकैफे की खास डिज़ाइन शैली और बेहतरीन गुणवत्ता ला रहे हैं। अगले कुछ महीनों में नोएडा में भी हमारा एक नया सेंटर खुलने वाला है। यह एक्सपीरियंस सेंटर हमारे उस सफर में एक अहम मील का पत्थर है, जिसका मकसद पूरे भारत के होमओनर्स के लिए वर्ल्ड-क्लास इंटीरियर्स को सुलभ बनाना है। यह केवल हमारे काम को दिखाने की जगह नहीं है — यह एक ऐसा मंच है जहां नए विचार, सपने और सहयोग से ऐसे घर बनते हैं जो हर भारतीय ग्राहक की जीवनशैली और आकांक्षाओं को सजीव रूप में दर्शाते हैं। हम उत्तर भारत में और अधिक घरों को खूबसूरत बनाने को लेकर उत्साहित हैं और अपने पर्सनलाइज्ड डिज़ाइन सॉल्यूशंस तथा गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ देशभर में अपनी उपस्थिति लगातार मजबूत कर रहे हैं।”