गुरुग्राम : टाटा मोटर्स ने अपने सबसे दमदार हैरियर ईवी गाड़ी को भी मार्केट में उतारा

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
टाटा मोटर्स ने अपने सबसे दमदार हैरियर ईवी गाड़ी को भी मार्केट में उतारा
हैरियर ईवी को देखने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़
गुरुग्राम / भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार हैरियर ईवी को भी अब मार्केट में उतारा है
बटन दबाते हैं बिना ड्राइवर के चलने में सक्षम है कार
टेक्नोलॉजी के चलते चूज करने पर पार्किंग की जगह भी स्वयं ही तलाशने में माहिर है प्रदूषण से बचने में कारगर साबित होगी हैरियर ईवी
प्रत्येक माह बिकती है 7 से 11 हजार इलेक्ट्रिक कारे
देश के जानेमानी कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार कार हैरियर ईवी को मार्केट में उतार दिया है, सेक्टर 47 स्थित टाटा ईवी स्टोर सोहना रोड गुरुग्राम शोरूम में भव्य आयोजन किया गया |
इस कार को गुरुग्राम के विधायक के सुपुत्र अनुज शर्मा एवं पार्षद कुलदीप यादव और आर्या टाटा के एम डी गौतम सबलोक के द्वारा आर्या टाटा के एक्सक्लूसिव ईवी शोरूम सेक्टर 47 सोहना रोड में लॉन्च किया गया | इस मौके पर टाटा मोटर्स के नितुल शर्मा व अंकुर सिंह, दीपक गोयल, शिशिर श्रीवास्तव एवं कई सीनियर भी मौजूद थे |
आर्या टाटा के सीईओ बी.के अरोड़ा और वी.पी ललित परमार ने बताया की इस कार को उच्च तकनीक के फ़ीचर के साथ बाजार में उतारा है जैसे ऑटो पार्क मोड और डुअल मोटर सेटअप लाइफ टाइम बैटरी वारंटी 622 किमी रेंज |
उन्होंने यह भी बताया कि इस कार में आपको मिलता है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग 6 एयर बैग स्टैंडर्ड देते हैं आपके परिवार को सुरक्षा का वादा | लॉन्चिंग के दौरान हैरियर ईवी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ |
हम आर्य टाटा मोटर्स 2015 सेआपकी में सेवा में तत्पर है आप हमारे एक्सक्लूसिव ईवी शोरूम में आकर कार देख सकते हैं और टेस्टड्राइव कर सकते हैं हमारे शोरूम की लोकेशन है, सेक्टर 47 सोहना रोड, भारत के पहले ई वी शोरूम में आपका स्वागत है ।