गुरुग्राम : गुरुग्राम में GST बचत उत्सव” के तहत विधायक मुकेश शर्मा जी ने व्यापारियों से किया संवाद

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
गुरुग्राम में GST बचत उत्सव” के तहत विधायक मुकेश शर्मा जी ने व्यापारियों से किया संवाद

GST बचत उत्सव” अभियान के तहत विधायक मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के सदर बाजार में पहुंचकर व्यापारियों और दुकानदारों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए व्यापारियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मुकेश शर्मा ने सभी व्यापारी बंधुओं एवं दुकानदारों को गुलाब फूल भेंट कर बधाई दी और उनसे आग्रह किया कि वे GST सुधारों के लाभ आम नागरिकों तक अवश्य पहुँचाएँ।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक GST सुधारों ने देश की कर व्यवस्था को अधिक सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाया है। इन सुधारों से जहाँ व्यापारियों पर करों का बोझ कम होगा, वहीं उपभोक्ताओं को वस्तुएँ और सेवाएँ पहले से अधिक किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, गुड़गाँव व्यापार मंडल और हरियाणा स्टेट टैक्सबार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं दुकानदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में श्री नवीन गुप्ता, श्री रोशनलाल मंगला, श्री नरेश बंसल, पूर्व पार्षद श्री सुभाष सिंगला, श्री मुकेश राज, श्री सुरेश अग्रवाल, श्री राजकुमार आहूजा, श्री मंदीप गोयल, श्री प्रदीप गुप्ता सहित कई व्यापारी शामिल रहे। वहीं, पार्षद आशीष गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
सभी व्यापारियों ने GST सुधारों का स्वागत करते हुए इसे व्यापार और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए लाभकारी बताया। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी एवं विधायक मुकेश शर्मा जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और कहा कि इन सुधारों से न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार जगत को भी मजबूती मिलेगी और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।



