पुलिसवालों ने मनाया झंडा दिवस

पुलिसवालों ने मनाया झंडा दिवस
गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ‘पुलिस झंडा दिवस’ पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस बल की गरिमा और कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिस ध्वज के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर ने “पुलिस झंडा दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया । इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस बल की मान–प्रतिष्ठा के प्रतीक पुलिस ध्वज के महत्व को रेखांकित किया तथा फ्लैग चिन्ह लगाकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी कैंट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



