गुरुग्राम : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ भव्य रूप में संपन्न

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘नवरंग’ भव्य रूप में संपन्न

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं सांस्कृतिक भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव की थीम “नवरंग – नारी जीवन के गौरव और शक्ति की गाथा” रही, जिसने नारी सशक्तिकरण, साहस और त्याग को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समारोह की शोभा मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान दीपिका टी.सी. तथा विशिष्ट अतिथि आईपीएस अधिकारी पूजा यादव (वर्तमान एसीपी, नॉर्थ दिल्ली) की गरिमामयी उपस्थिति से और अधिक बढ़ गई। इनके साथ विशिष्ठ अतिथि मे अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी सिमु दास, श्री शैलेनदेर जी, श्री संजय यादव जी, श्री अमित नागपाल जी, श्री योगराज वर्मा जी, श्री सुधीर नागपाल जी , श्री तरुण चावला जी, श्री एस. बी. सैनी जी, श्री परवीन वर्मा जी, श्री आर. एस. कलसी जी, श्री जितेंद्र संधु जी, श्री जितेन्द्र बोकन जी, श्री राजीव खेड़ा जी आदि का आगमन हुआ | विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति के विविध रूपों को जीवंत किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित प्रस्तुति ने समाज में नारी सम्मान और सुरक्षा का संदेश दिया, वहीं नवदुर्गा के रूपों का नृत्य मंचन दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके अतिरिक्त झांसी की रानी पर आधारित प्रस्तुति ने नारी साहस, वीरता और बलिदान की गाथा को सशक्त रूप में प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दीपिका टी.सी. ने विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण का महत्व बताया। वहीं आईपीएस पूजा यादव ने छात्राओं को निर्भीक, आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर जी के शब्दों मे कैंब्रिज हमेशा ही क्षेत्र मे कुछ नया करता आया है और आगे भी करता रहेगा | स्कूल की मनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुचेता ठक्कर जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘नवरंग’ जैसी थीम विद्यार्थियों को न केवल संस्कृति से जोड़ती है बल्कि समाज में नारी की भूमिका को समझने का अवसर भी प्रदान करती है। अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
संपूर्ण रूप से कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह प्रेरणादायक, भावनात्मक एवं अविस्मरणीय रहा।



