गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने भौंडसी (गुरुग्राम) स्थित 95 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आयोजित दीक्षांत पासिंग परेड में सहभागिता कर नव-प्रशिक्षित जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र
गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने भौंडसी (गुरुग्राम) स्थित 95 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में आयोजित दीक्षांत पासिंग परेड में सहभागिता कर नव-प्रशिक्षित जवानों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

इस गरिमामयी अवसर पर उन्होंने देश की सेवा के लिए समर्पित इन वीर सपूतों के जज़्बे, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।
विधायक श्री मुकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों के साहस, त्याग और बलिदान के कारण ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित जीवन जी पाते हैं। उन्होंने कहा, “हम तभी चैन की नींद सो पाते हैं, जब हमारे जांबाज़ जवान सीमाओं पर डटे रहते हैं। आप सभी भारत की सुरक्षा की सबसे मजबूत ढाल हैं।” उन्होंने सभी जवानों को शत्-शत् सलाम करते हुए “जय हिंद” का उद्घोष किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और समाज के प्रत्येक नागरिक से प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर आईजी श्री अवतार सिंह जी सहित कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति भी रही। परेड के दौरान अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम ने नव-प्रशिक्षित जवानों में राष्ट्र सेवा के प्रति और अधिक उत्साह व आत्मविश्वास का संचार किया।
समारोह के अंत में विधायक मुकेश शर्मा ने बीएसएफ के अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं जवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान की सराहना की।



