Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : कृष्णा पार्क, सेक्टर-10ए, गुरुग्राम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर फूलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

कृष्णा पार्क, सेक्टर-10ए, गुरुग्राम में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर फूलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

गुरुग्राम, हरियाणा: पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल के रूप में ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन एवं मेरा युवा भारत, गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत फूलदार वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्रीकृष्णा पार्क, सेक्टर-10ए, गुरुग्राम में किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, युवा स्वयंसेवकों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी माताओं की स्मृति एवं सम्मान में 1300 से अधिक फूलदार पौधे रोपे।ये पौधे एमसीजी, कादीपुर, गुरुग्राम द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार रखे और इस प्रेरणादायी पहल की सराहना की.

सुदर्शन गौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज और प्रकृति के बीच रिश्ते को जीवंत बनाए रखते हैं।

परमवीर यादव, जिन्हें वृक्ष-प्रेमी के रूप में जाना जाता है, ने कहा कि माँ के नाम पर वृक्ष लगाना सबसे पवित्र श्रद्धांजलि है।

अशोक भारद्वाज ने कहा कि आज लगाए गए पौधे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देंगे।

होरम* ने सामुदायिक भावना की प्रशंसा की और पौधों को परिवार के सदस्य की तरह पालने का आह्वान किया।

शके. के. गुप्ता ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायी जिम्मेदारी बताया।

राजकुमार गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण केवल प्रतीकात्मक नहीं बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने का ठोस कदम है।

संजय गुप्ता ने स्थानीय संगठनों के सहयोग की सराहना की और पौधों की नियमित देखभाल का आह्वान किया।

सुश्री प्रिन्सी पॉल एवं उनके परिवार ने इसे जनआंदोलन और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक बताया।

कल्पना शर्मा, हरियाणा क्वीन ने युवाओं की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और इसे अत्यंत प्रेरणादायी कार्यक्रम कहा।

सुनीता गौड़ ने इसे मातृत्व को समर्पित अनूठा प्रयास बताया।

सुमन नारायण ने अधिकाधिक वृक्ष लगाने और संरक्षित करने की अपील की।

डॉ. राखी गुप्ता और उनकी पुत्री* ने वृक्षारोपण को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अमूल्य बताया।
श्री एम. पी. शर्मा, अध्यक्ष, ऑल स्किल एंड रिसर्च (ASR) फाउंडेशन*, ने साझा किया कि यह आयोजन फाउंडेशन के मिशन “हर हाथ, हर दिल, वृक्ष से जुड़ा” का प्रतिबिंब है।
विनीत गहलावत, जिला युवा अधिकारी मेरा युवा भारत गुरुग्राम*, ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसी गतिविधियाँ भविष्य में पर्यावरण संरक्षण की मज़बूत नींव रखेंगी।

अंत में कार्यक्रम का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि प्रत्येक पौधे की देखभाल माँ को समर्पित श्रद्धांजलि और आने वाली पीढ़ियों के लिए उपहार होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button