Breaking Newsभारतमनोरंजन

गुरुग्राम की कल्पना शर्मा के सिर सजा मिसेज हरियाणा का ताज, अब समाजसेवा बना लक्ष्य

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र

गुरुग्राम की कल्पना शर्मा के सिर सजा मिसेज हरियाणा का ताज, अब समाजसेवा बना लक्ष्य

गुरुग्राम।अगर महिलाओं को मौका मिले तो वह हर नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकती हैं, बस जरूरत हैं उनके सपनों को उड़ान देने की। कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है गुरुग्राम निवासी कल्पना शर्मा ने। कल्पना शर्मा ने वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया इंप्रेस इवेंट में मिसेज हरियाणा-2025 का खिताब जीता है।

कल्पना शर्मा ने बताया कि वीजी मिस एंड मिसेज इंडिया इंप्रेस इवेंट गत दिनों दिल्ली के छतरपुर में स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। इसमें भारतवर्ष की 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था। इसमें उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मिसेज हरियाणा- 2025 चयनित किया गया था। कल्पना शर्मा ने ग्रैंड फिनाले में शानदार प्रदर्शन कर मिसेज हरियाणा- 2025 का खिताब जीता था। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर मिसेज हरियाणा-2025 का खिताब भी अपने नाम किया और उनकी इस उपलब्धि पर कल्पना शर्मा को एक ताज, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र भी दिया गया।

उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि वह दूसरों को प्रेरित करें और महिलाओं के सामाजिक उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

उन्होंने सभी अभिभावकों और गृहणियों को प्रेरित किया कि वह बेटियों को घर में रसोई तक सीमित ना रखकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए खुला आसमान दें।

कल्पना शर्मा ने बताया कि उनके पति जो रियल एस्टेट का कारोबार करते है ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। मेरी दो बेटियां हैं और एक बेटा है। ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए बेहतर तरीके से तैयारी करना मुश्किल था, लेकिन मेरे पति हरि प्रसाद शर्मा ने हर कदम पर न सिर्फ मेरा साथ दिया, बल्कि मेरी राह में आने वाली हर मुश्किल को आसान बनाते हुए इस मंजिल तक पहुंचने में मेरी पूरी मदद भी की। मेरी इस सफलता में पति का सबसे बड़ा हाथ हैं। उन्होंने न सिर्फ हमारे बच्चों को संभाला, बल्कि हर ऑडिशन में भी हमेशा मेरा साथ दिया।

इस मंज़िल को पाने में मेरे पूरे परिवार और मेरे सभी शुभचिंतकों का पूरा योगदान है। कल्पना शर्मा ने कहा कि अब अपना पूरा जीवन वह समाजसेवा में अर्पण कर देंगी, उन्होंने सभी से अपील की कि अपने जीवन में 5 पेड़ जरूर लगाए। और अपने आसपास गंदगी जमा ना होने दे साथ ही जल संरक्षण की आवश्यकता पर भी बल देते हुए उन्होंने कहा कि हमें जल की हर बूंद को संरक्षित करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button