गुरुग्राम : कासन गांव के निवासी चैंपियन पवन राजपूत का भव्य स्वागत किया गया |

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
कासन गांव के निवासी चैंपियन पवन राजपूत का भव्य स्वागत किया गया |
पवन राजपूत महाराष्ट्र में जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 74 kg कटैगरी में 307.5 किलो वजन उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है |
मानेसर / आज गांव कासन में बाबा बिसाह भगत पूर्णमल मंदिर पर पवन राजपूत का भव्य स्वागत हुआ |
पवन राजपूत ने देवानगिरी महाराष्ट्र में जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 74 kg कटैगरी में 307.5 किलो वजन उठाकर नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है |
आज इसी बिंदु में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय नंबरदार गांव वजीरपुर रहे, उनका स्वागत शॉल पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो से किया गया|
डॉ विजय अपने संबोधन में सभी युवाओं को पवन राजपूत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया, पवन के बारे में बोला पवन बहुत होनहार इसने केवल अपने गांव का ही नाम नहीं रोशन किया, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया |
पवन के पिता भीम सिंह चौहान ने मीडिया इंटरव्यू में पवन के बारे में बताया कि पवन की 5 साल की मेहनत नहीं है, वह 12 साल कें उम्र से ही तैयारी में लगा था और उसकी मेहनत रंग लाई |
पवन कें पिता मीडिया इंटरव्यू देतें हुए भावुक हो गए |
कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया, कहा कि वह और आगे बढ़े, सब उनके साथ है,|
आज के सम्मान समारोह में पवन राजपूत के कोच गुरप्रीत सोनी लुधियाना,भास्कर,लोकेश, धर्म सिंह चौहान, सावंत सिंह
चौहान, समुन्दर पहलवान, रामपाल धनखड़, गब्बू सरपंच, पार्षद सतदेव सरपंच, दीपक प्रजापति दिनेश नंबरदार, कमल शर्मा, बृजपाल सरपंच, मोती हवलदार, कंवरपाल भूप मास्टर, मदन चौहान वजीरपुर, मदन प्रधान,सुरेश चौहान,महेश चौहान भीम सिंह चौहान, जौनी भल्ले, महेश सरपंच,कैप्टन प्रेमपाल सिंह, ओम दत्त शर्मा, शयोंपाल फौजी,राष्ट्रपाल, शोदित यादव, कृष्ण चौहान, बास कुसला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में मंच संचालन भूप मास्टर व मोती हवलदार ने किया इस प्रोग्राम में कसने, बस कुसला, अलियर, ढाना व क्षेत्र किया सरदारी ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया और पवन राजपूत का हौसला बढ़ाया | कासन गांव आसपास के क्षेत्र में बहुत ही बड़ा गांव है, यह छोटी काशी के रूप में जाना जाता है यहां पर भादो की चौदस को तीन दिन का मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा पूर्ण मल के दर्शन करने आते हैं | यहां पर कुश्ती दंगल का आयोजन होता है जिसमें पूरे देश से नामी पहलवान आते हैं और कुश्तियां में बहुत भारी इनाम दिया जाता है |