गुरुग्राम : कर्तव्य पथ पर चमकी गुरुग्राम की बेटी गरिमा: राष्ट्रपति के साथ साझा किया मंच

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
कर्तव्य पथ पर चमकी गुरुग्राम की बेटी गरिमा: राष्ट्रपति के साथ साझा किया मंच

गुरुग्राम। द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की एनएसएस (NSS) इकाई का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट गरिमा आहूजा (पुत्री महेंद्र कुमार आहूजा) ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर मार्च करने के गौरवशाली अनुभव के साथ-साथ उन्हें भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के साथ आधिकारिक समूह फोटो में स्थान पाने का दुर्लभ सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस सफर को गरिमा ने ‘जीवन में एक बार मिलने वाला’ एक अविस्मरणीय अवसर बताया। उन्होंने साझा किया कि उनके इस सफर की प्रेरणा उनके भाई मानव आहूजा हैं। मानव के एनसीसी (NCC) कैडेट के रूप में बिताए समय और उनके समर्पण को देखकर ही गरिमा के मन में एनएसएस में शामिल होने और देश सेवा करने का विचार आया। भाई से मिली उसी प्रेरणा ने गरिमा की इस यात्रा की शुरुआत की, जिसने आज उन्हें इस ऐतिहासिक मुकाम तक पहुँचाया है।



