Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : ऑल स्किल रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में निराश्रित महिलाओं को राहत सामग्री का वितरण

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

ऑल स्किल रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा वृद्धाश्रम में निराश्रित महिलाओं को राहत सामग्री का वितरण

ऑल स्किल रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन द्वारा सेक्टर–4 स्थित वृद्धाश्रम में रह रही 24 निराश्रित महिलाओं को गर्म कपड़े, कंबल, स्वच्छता किट, सूखे मेवे, खाना पकाने का तेल, फल एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर आचार्य मनीष हरि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। मानव सेवा को ईश्वर सेवा के समान माना गया है। इससे न केवल आत्मिक सुख और शांति मिलती है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है।

कार्यक्रम में *श्री वीरेंद्र सिंह बोकन* ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अत्यधिक व्यस्त हैं, लेकिन हमें अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करना केवल सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि एक महान पुण्य कार्य है।

श्री परमवीर यादव एवं श्री होराम* ने कहा कि भारतीय संस्कृति में “नर सेवा ही नारायण सेवा” मानी जाती है। जरूरतमंदों की सहायता से आत्मसंतुष्टि और मानसिक शांति मिलती है तथा समाज में समरसता और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने घरों में होने वाले किसी भी मांगलिक अवसर पर जरूरतमंदों की सहायता करें और एक पेड़ अवश्य लगाएं।

डॉ. राखी गुप्ता एवं श्रीमती अनीता यादव ने बताया कि ऑल स्किल रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन पिछले चार वर्षों से निरंतर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है। चाहे सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण हो, वृक्षारोपण कार्यक्रम हों या कौशल विकास केंद्रों का संचालन—फाउंडेशन सभी कार्य पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर रही है।
युवा उद्यमी श्री ललित यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को वंचित एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। यह सहयोग वस्तु या नकद किसी भी रूप में दिया जा सकता है। उन्होंने फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी से इसकी पहलों का समर्थन करने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में श्री एम. पी. शर्मा,अध्यक्ष, ऑल स्किल रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा कुल 15 वितरण कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम तथा अत्यंत वंचित समुदायों के बच्चों और महिलाओं के लिए कार्यक्रम शामिल हैं। यह इस श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम है।

इस अवसर पर श्री के. के. गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री सुनील हरजाई, अखण्ड भारत सेवा संघ ट्रस्ट, दिल्ली पुलिस से सेवा निवृत थानेदार श्री सोमदत्त यादव,श्री मनोज यादव, सुश्री इशिता गुप्ता, श्री अक्षत शर्मा, श्री सात्विक शर्मा,पंडित नरेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button