गुरुग्राम : ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन (NGO)” द्वारा जरूरतमंद बच्चों हेतु सामग्री वितरण कार्यक्रम।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन (NGO)” द्वारा जरूरतमंद बच्चों हेतु सामग्री वितरण कार्यक्रम।

नाथूपुर, गुरुग्राम स्थित होमलेस चिल्ड्रन हॉस्टल में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए “ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन” द्वारा दिनांक 07 दिसंबर 2025 को एक सेवा-कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, स्टेशनरी, गर्म जैकेट, कंबल, जूते, मोज़े, हाइजीन किट और अन्य आवश्यक सामान वितरित किया गया।
गौरव शर्मा जी ने सपरिवार उपस्थिति होकर अपने सुपुत्र आयांश का जन्मदिन इन्हीं बच्चों के साथ मनाया और संस्था के बच्चों को 48 स्कूल बैग प्रदान कर सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्टल के बच्चों ने प्रार्थना के साथ की। इसके पश्चात उन्होंने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने अत्यंत सराहा। अश्रिया बुरहानपुरकर ने भावपूर्ण काव्यपाठ कर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर डॉ. एम. पी. गुप्ता जी, वीरेंद्र बोकन जी
विनीत गहलावत जी (DYO, माय भारत, भारत सरकार, गुरुग्राम) तथा विनोद अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को प्रेरणादायी संदेश भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सहयोगकर्ता
डॉ. एम. पी. गुप्ता जी एवं श्रीमती आशा गुप्ता जी, रविंद्र गुप्ता जी, विजय मित्तल जी, नवीन ठाकुर जी, प्रदीप बंसल जी, नरेश सिंगला जी, वीरेंद्र ब्रोकन जी, विनोद अग्रवाल जी, राकेश जी, गौरव सिंह जी, ज्योति सिंह जी, रिंकू शर्मा जी,योगेश कुमार जी, ओमवीर चौधरी जी, श्रद्धा बुरहानपुरकर जी एवं अभय बुरहानपुरकर जी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में प्रदीप बंसल जी, गौरव शर्मा जी, रिंकू शर्मा जी, ओमवीर चौधरी जी, योगेश कुमार जी तथा अभय बुरहानपुरकर जी अपने बच्चों के साथ उपस्थित थे। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा कार्य में अपना पुण्य योगदान दिया। इस माध्यम से उन्होंने सेवा का भाव भी सीखा, जो उनके चरित्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है।
संस्था के अध्यक्ष एम. पी. शर्मा जी ने सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा – आप सबके सहयोग से इन नन्हे-मुन्नों के जीवन में खुशी, विश्वास और अपनापन पहुँचा है। इसी मानवीय एकता व संवेदनशीलता से समाज मजबूत बनता है। हमारी संस्था भविष्य में भी सेवा-आधारित कार्यक्रम निरंतर संचालित करती रहेगी।
संस्था का ध्येय
समाज के वंचित बच्चों और परिवारों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना तथा उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना।



